क्वांरेटाइन सेन्टर में प्रसव पीड़ा, महिला ने अस्पताल में स्वस्थ बच्चा को जन्म दिया
क्वांरेटाइन सेन्टर में प्रसव पीड़ा, महिला ने अस्पताल में स्वस्थ बच्चा को जन्म दिया
एसडीएम ने कहा- गर्भवती महिला और बच्चा का जान बचाना प्रशाासन की पहली प्राथमिकता
कवर्धा,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
। कबीरधाम जिले के पंडरिया अनुविभाग के ग्राम सोमनापुर में संचालित क्वांरेटाइन सेन्टर में रूकी प्रवासी गर्भवती महिला ने पंडरिया की सरकारी शिशु अस्पताल में स्वस्थ्य बच्चेे को जन्म दिया है। पंडरिया एसडीएम श्री प्रकाश टंडन ने कहा कि
क्वारंटेन में रूकी गर्भवती महिला और बच्चे का जान बचाना तथा उन्हे तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री शरण ने पिछले दिनों पंडरिया विकासखण्ड के भ्रमण के दौरान अधिकारियों का निर्देशित किया था कि क्वांरेटाईन में अगर किसी गर्भवती महिला है, तथा उन्हे इमरजेंसी में स्वास्थ्य उपचार की आवश्यकता होती है,तब ऐसी स्थिति में गर्भवती महिला को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथकिता होगी।
पंडरिया एसडीएम श्री प्रकाश टंडन ने बताया कि पिछले 7 मई को तेलंगना प्रदेश से गर्भवती महिला श्रीमती गंगा पटेल पति भुवन पटेल परिवार सहित ग्राम सोमनापुर नया गृहग्राम मे आई थी, जिसे शासन के नियमानुसार क्वारेंटिन सेंटर सोमनापुर नया में क्वारेंटिन किया गया था। जहां उनका गभर्वती जांच तथा उपचार के बाद अलग से सुविधानुसार क्वारेंटिन किया गया था।
उक्त महिला का 11 मई की रात्रि लगभग 2.बजे प्रसवपीडा होने पर 102 महतारी एक्सपे्रस के द्वारा 50 बिस्तर मातृत्व एवं शिशु अस्पताल पंडरिया मे भर्ती कराया गया। आज मंगलवार को शाम 4.50 बजे डाॅ आर के चन्द्रवंशी तथा नर्सिंग टीम द्वारा सुरक्षित संस्थागत प्रसव कराया गया। प्रसव में 3.6 किलोग्राम का स्वस्थ्य बच्चा ने जन्म लिया है। चच्चा और बच्चा दोनांे सुरक्षित और सामान्य है। प्रसव के बाद जिला प्रशासन के निर्देशन मे चलाए जा रहे कार्यक्रम अंतर्गत माता एवं बच्चे के लिए नव निहाल किट भेंट किया गया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100