Uncategorized

कंटेन्मेंट जोन क्षेत्र 282 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई निगेविट

कंटेन्मेंट जोन क्षेत्र 282 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई निगेविट

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कवर्धा

जिला सर्विलेंसे अधिकारी डाॅ गौरव परिहार ने बताया कि कंटेन्मेंट जोन क्षेत्र और आसपास के गांव से कुल 288 व्यक्तियों का कोविड-19 की जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें से 6 लोग संक्रमित मिले थे। इसके अलावा 282 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
  डाॅ परिहार ने बताया कि बालक आश्रम समनापुर में व्हीटीएम सेम्पल कलेक्शन 5 व्यक्तियों का लिया गया है। इसी प्रकार बालक छात्रावास समनापुर में 9 व्यक्ति जिसमें 3 का रिपोर्ट पाॅजेटिव आई थी।  कन्या आश्रम रेंगाखार कला में 9 में 3 का रिपोर्ट. पाजेटिव आई थी। इसी प्रकार भिंभौरी में 4, पंडरिया में 4, उसरवाही में 3, भेलवाटोला में 3, बालक आश्रम समनापुर में 8, माध्यमिक शाला रेंगाखारकला में 10, कन्या आश्रम रेंगाखार कला में 21, चमारी में 10 तितरी में 10, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रेंगाखार कला में 26, चोरबाहरा में 14, चमारी में 26, सुतिया में 12, तितरी में 15, समनापुर में 35, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रेंगाखार कला में 27, प्री. मैट्रिक बालक आश्रम छात्रावास रेंगाखारकला में 11, कन्या आश्रम रेंगाखार कला में 5 व्यक्ति और बालक आश्रम समनापुर में 2 व्यक्ति कुल 282 लोगों का व्हीटीएम सेम्पल कलेक्शन लिया गया है, सभी की रिपोर्ट निगेविट आई है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button