देश दुनिया

BJP नेता ने किया ट्वीट- संबित जी याद कर लीजिए 20 लाख करोड़ में 13 जीरो होते हैं | BJP leader sharad tripathi tweets describes to sampit patra how many zero in 20 lakh crore viral | nation – News in Hindi

'संबित जी याद कर लीजिए 20 लाख करोड़ में 13 जीरो होते हैं'- BJP नेता ने अपना ट्वीट किया डिलीट

शरद त्रिपाठी ने संबित पात्रा के लिए किया ट्वीट डिलीट कर दिया है.

बीजेपी के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी (Sharad Tripathi) ने ट्वीट वायरल होने के बाद उसे डिलीट कर दिया है. बाद में मामले पर सफाई दी है.

नई दिल्‍ली. देश में कोविड 19 महामारी (Covid 19) के कारण प्रभावित हो रही अर्थव्‍यवस्‍था को शक्ति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है. इसके बाद बीजेपी के ही नेता शरद त्रिपाठी (Sharad Tripathi) ने अपनी ही पार्टी के प्रवक्‍ता संबित पात्रा (Sambit Patra) की ट्विटर पर चुटकी ली. हालांकि उन्‍होंने इसके बाद अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और मामले में सफाई दी.

बीजेपी नेता शरद त्रिपाठी ने ट्विटर पर लिखा, ‘संबित जी याद कर लीजिए कि 20 लाख करोड़ रुपये में 13 जीरो होते हैं, वर्ना कल से कुछ लोग बार बार यही पूछेंगे और डिबेट बेकार करेंगे.’

शरद त्रिपाठी ने ये ट्वीट कर दिया डिलीट.

बता दें कि बीजेपी के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी पहले अपनी ही पार्टी के विधायक को जूता मारकर सुर्खियों में आ चुके हैं. शरद त्रिपाठी ने संबित पात्रा के लिए ट्वीट करके उसे डिलीट किया और फिर मामले में सफाई भी दी.उन्‍होंने अगले ट्वीट में लिखा, ‘कुछ लोगों को 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज पच नहीं रहा है इसलिए अर्थ का अनर्थ करने पर लगे हुए हैं. मेरे कथित ट्वीट में मैने संबित पात्रा जी को संबोधित करते हुए उन लोगों को चेताया था जो लोग हर डिबेट में मुद्दे को भटकाकर इधर उधर की बातें करते है.’

बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी. उन्‍होंने कहा था, ‘ये आर्थिक पैकेज ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा. देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को, 20 लाख करोड़ रुपये का संबल मिलेगा, सपोर्ट मिलेगा. 20 लाख करोड़ रुपये का ये पैकेज, 2020 में देश की विकास यात्रा को,आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा.’

पीएम मोदी ने कहा था, ‘ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, लघु-मझोले उद्योग और MSME के लिए है. जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है, जो आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार है.’

यह भी पढ़ें:- ‘पीएम मोदी की मन की बात’ सुन रहे थे पति, शिल्पा शेट्टी ने टोका तो पड़ गई डांट!

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 13, 2020, 3:48 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button