खास खबरछत्तीसगढ़

महिला समूह की मनमानी रवैये व मिलावटी सामग्री से त्रस्त लोगो ने की कार्यवाही की मांग,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने लगाया पर्यवेक्षक पर आरोप

Chandrsen patasker
जिला -गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़ के 
आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जो चना बच्चो को दिया गया था ,उस पर मिला करीबन एक पाव कंकर
 मरवाही ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाला गांव पीपरडोल में दिनांक 5/05/2020 को बच्चो को दिया गया पैस्टिक पोषक आहार चना वितरण किया गया था।उसमे करीबन एक पाव कंकर मिला हुआ था,जिसकी जानकारी गांव के सरपंच महोदया ग्राम पंचायत पीपरडोल ब्लाक मरवाही को हुआ। और फिर सरपंच महोदया ने घर घर जाकर चना की जांच की जिसमे यह पाया गया कि ।उनको दिया गया जानकारी सही थी सामग्री में मिलावट था। जिसके बाद सरपंच एवं सचिव ने इसकी जानकारी मरवाही जनपद सी,ओ को कल दिनांक 11/05/2020 दे दिया गया है।

सरपंच द्वारा दिए आवेदन की कॉपी

सरपंच ने कहा

गांव के महिलाओं से जानकारी लिया गया तो पता चला कि यह काम “राधिका स्व सहायता समूहों” के द्वारा करीब 5 ग्राम में किया गया है।

ग्रमीणों ने की जमकर शिकायत

शिकायत

पीपलडोल,करगी कला,दानीकुंडी,मगुर्दा,गूलीडाड अब सवाल यह उठता है की जब शासन के द्वारा बच्चो को दिया गया पोषक आहार चना में मिलावट कर दिया जा रहा, और बच्चो के जिन्दगी से खिलवाड़ किया जा रहा है,फिर भी सम्बन्धित विभाग के द्वारा इनपर अब तक कार्यवाही क्यों नही हुई ,जबकि सरकार द्वारा इनका वितरण पोषक आहार पर दे रही है वही कुछ स्वार्थी लोग सरकार की योजना पर भरष्टाचार कर सरकारी योजना पर ग्रहण लगाने पर आमादा हो चुके है,इसके हौसले देखकर तो लगता है कि इस मिलावटी खेल में पर्दे के पीछे काफी खिलाड़ियों का हाथ है ,इस सम्बंध में सबका संदेश टीम के लिए चंद्र सेन पाटस्कर ने सम्बन्धित लोगो से पूछताछ कर उनका बयान को कैमरे में कैद कर सरकार को जगाने के लिये व बताने के लिए पूरी जानकारी ली गयी है ।इस सम्बन्ध में लगातार कार्यवाही हेतु सरपंच पिपरडोल श्रीमती राजमती मरावी द्वारा आवेदन सी ओ जनपद पंचायत मरवाही को भी दिया जा चुका है जिसकी कॉपी भी देखा जा सकता है

सबका संदेश में जुड़ने व समाचार भेजने 9425569117

Related Articles

Back to top button