वंदे भारत मिशन के दूसरे फेज में 31 देशों से 149 उड़ानों के जरिये 30000 भारतीय लौटेंगे देश | Vande Bharat Mission- 30000 Indians to be repatriated from 31 countries in 149 flights | nation – News in Hindi
16 मई से शुरू होगा वंदे भारत का दूसर फेज
वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण 16 से 22 मई तक चलेगा जिसमें वापस लौटने वालों की संख्या को दुगना किया जा रहा है. इसके तहत 149 उड़ानों में 31 देशों से 30,000 भारतीय लौटेंगे.
नागरिक उड्डयन मंत्री ने ट्विट कर कहा, मिशन के दूसरे फेज में 31 देशों के लिए 149 उड़ानें संचालित करने की योजना है जो पिछले चरण की उड़ानों का दोगुना है. इन उड़ानों के जारिए 30,000 भारतीय लौटेंगे.
In 1st phase of Vande Bharat we were to bring back 14,800 Indians on 64 flights. 8500 Indians have already returned till this morning. More flights are underway.
In the 2nd phase the numbers are being doubled. 30,000 more Indians will return from 31 countries on 149 flights. pic.twitter.com/2ysniHHw04 — Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) May 13, 2020
मिशन के दूसरे फेज में एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), कनाडा, सऊदी अरब, ब्रिटेन, मलयेशिया, ओमान, कजाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, यूक्रेन, कतर और इंडोनेशिया आदि देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए 149 उड़ानें संचालित करेगी. अधिकारियों ने कहा कि 149 स्वदेश वापसी उड़ानों में से, 31 केरल में, 22 दिल्ली में, 17 कर्नाटक में, तेलंगाना में 16, गुजरात में 14, राजस्थान में 12, आंध्र प्रदेश में नौ और पंजाब में सात उडानें उतरेंगी.
The second phase of #VandeBharatMission will be launched from 16-22 May. It will bring back Indians from 31 countries. 149 flights including feeder flights will be deployed: Sources pic.twitter.com/SJYwCCpcBI
— ANI (@ANI) May 12, 2020
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार तक एयर इंडिया और उसकी सहयोगी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने वंदे भारत अभियान के पहले पांच दिन के दौरान 31 उड़ानें संचालित की जिनसे लॉकडाउन के चलते विदेशों में फंसे 6,037 भारतीयों को देश में लाया गया.
ये भी पढ़ें : बड़ा फैसला: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की कैंटीन में अब स्वदेशी सामान ही बिकेगा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 13, 2020, 1:55 PM IST