देश दुनिया

वंदे भारत मिशन के दूसरे फेज में 31 देशों से 149 उड़ानों के जरिये 30000 भारतीय लौटेंगे देश | Vande Bharat Mission- 30000 Indians to be repatriated from 31 countries in 149 flights | nation – News in Hindi

वंदे भारत मिशन के दूसरे फेज में 31 देशों से 149 उड़ानों के जरिये 30000 भारतीय लौटेंगे देश

16 मई से शुरू होगा वंदे भारत का दूसर फेज

वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण 16 से 22 मई तक चलेगा जिसमें वापस लौटने वालों की संख्या को दुगना किया जा रहा है. इसके तहत 149 उड़ानों में 31 देशों से 30,000 भारतीय लौटेंगे.

नई दिल्ली. विदेश से देश वापस लाने के लिए चलाए जा रहे वंदे भारत मिशन का अगला चरण 16 मई से शुरू होने जा रहा है. इस मिशन के दूसरे चरण में 31 देशों से 30000 भारतीय अपने देश वापस लौटेंगे. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि वंदे भारत मिशन के पहले फेज में हमें 64 उड़ानों में 14800 भारतीयों को वापस लाने थे जिसमें से आज सुबह तक 8500 भारतीय वापस अपने देश आ चुके हैं. अभी और उड़ानें चल रही हैं. उन्होंने बताया कि मिशन का दूसरा चरण 16 से 22 मई तक चलेगा.

नागरिक उड्डयन मंत्री ने ट्विट कर कहा, मिशन के दूसरे फेज में 31 देशों के लिए 149 उड़ानें संचालित करने की योजना है जो पिछले चरण की उड़ानों का दोगुना है. इन उड़ानों के जारिए 30,000 भारतीय लौटेंगे.

मिशन के दूसरे फेज में एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), कनाडा, सऊदी अरब, ब्रिटेन, मलयेशिया, ओमान, कजाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, यूक्रेन, कतर और इंडोनेशिया आदि देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए 149 उड़ानें संचालित करेगी. अधिकारियों ने कहा कि 149 स्वदेश वापसी उड़ानों में से, 31 केरल में, 22 दिल्ली में, 17 कर्नाटक में, तेलंगाना में 16, गुजरात में 14, राजस्थान में 12, आंध्र प्रदेश में नौ और पंजाब में सात उडानें उतरेंगी.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार तक एयर इंडिया और उसकी सहयोगी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने वंदे भारत अभियान के पहले पांच दिन के दौरान 31 उड़ानें संचालित की जिनसे लॉकडाउन के चलते विदेशों में फंसे 6,037 भारतीयों को देश में लाया गया.

ये भी पढ़ें : बड़ा फैसला: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की कैंटीन में अब स्वदेशी सामान ही बिकेगा

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 13, 2020, 1:55 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button