देश दुनिया

दुनिया के 127 देशों में कोरोना की दवा बेचेगी ये भारतीय कंपनी, अमेरिकी कंपनी से किया करार- Jubilant life science will now have rights to sell remedesivir to 127 countries | business – News in Hindi

127 देशों में कोरोना की दवा बेचेगी नोएडा की ये कंपनी, किया बड़ा करार

रेसडेसिवीर बनाने के लिए अमेरिकी कंपनी गिलियड ने तीन भारतीय कंपनियों के साथ करार किया है.

जुबिलंट लाइफ साइंस ने रेमडेसिवीर बनाने के लिए अमेरिकी कंपनी गिलियड (Gilead) के साथ करार किया है. कंपनी कोरोना वायरस (Coronavirus) के इलाज में कारगर मानी जाने वाली दवा रेमडेसिवीर (Remedesivir) को 127 देशों में बेचेगी.

नई दिल्ली. देश की दिग्गज फार्मास्युटिकल कंपनी जुबिलंट लाइफ साइंस (Jubilant life science) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के इलाज में कारगर मानी जाने वाली दवा रेमडेसिवीर (Remedesivir) को 127 देशों में बेचेगी. इसके लिए जुबिलंट लाइफ साइंस ने अमेरिकी कंपनी गिलियड (Gilead) के साथ करार किया है. यह करार भारत और 127 अन्य देशों के लिए है. जुबिलंट लाइफ साइंस रेमडेसिवीर की मार्केंटिंग भी करेगी. जुबिलंट लाइफ साइंस के अलावा गिलियड ने हेटरो और सिप्ला के साथ भी करार किया है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 13, 2020, 1:05 PM IST



Source link

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button