24 घंटे में कोरोना के 3525 नए केस और 122 मरीजों की मौत, कुल आंकड़ा 75 हजार के करीब| coronavirus outbreak india Covid 19 Cases rise to 74281 and 122 death in 24 hours | nation – News in Hindi


इस वायरस के संक्रमण से मौत की दर 3.2% है.
भारत में इस समय 347 सरकारी लैब और 137 प्राइवेट लैब है जहां कोरोना (Coronavirus) का टेस्ट हो सकता है. अब तक कुल 17,62,840 टेस्ट किए का चुके है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार तक 2.37% मरीज आईसीयू में थे, जबकि 0.41% वेंटिलेटर और 1.82% ऑक्सीजन सपोर्ट पर. भारत में इस समय 347 सरकारी लैब और 137 प्राइवेट लैब है जहां कोरोना का टेस्ट हो सकता है. अब तक कुल 17,62,840 टेस्ट किए का चुके है. भारत में अब रोज़ाना एक लाख टेस्ट करने की क्षमता है.

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 13, 2020, 9:22 AM IST