देश दुनिया

कोरोना से बुरी तरह प्रभावित होने वाला 12वां देश बना भारत, कुल आंकड़ा 75 हजार पार | coronavirus more than 75000 cases reported india now 12th worst hit nation list | nation – News in Hindi

कोरोना से बुरी तरह प्रभावित होने वाला 12वां देश बना भारत, कुल आंकड़ा 75 हजार पार

बीते 24 घंटे में 121 लोगों की जान गई है.

भारत विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना (Covid-19 Pandemic) की मार झेल रहे देशों की लिस्ट में कनाडा को पीछे छोड़ते हुए 12वें नंबर पर आ गया है. हालांकि, ये संख्या पिछले दो दिनों की तुलना में कम है.

नई दिल्ली. भारत समेत दुनिया के तमाम देश इस वक्त कोरोना वायरस (Covid-19 Pandemic) से जंग लड़ रहे हैं. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 75 हजार के पार पहुंच चुकी है. बीते 24 घंटे में 121 लोगों की जान गई है. इसके साथ ही भारत कोरोना से बुरी तरह से प्रभावित होने वाला 12वां देश बन गया है.

अंग्रेजी अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर के मुताबिक, भारत में लगातार दूसरे दिन 24 घंटे में कोरोना के साढ़े तीन हजार से ज्यादा केस आए हैं. राज्यों से मिले आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को कुल 3543 केस रिपोर्ट हुए हैं. जिसके बाद भारत विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना की मार झेल रहे देशों की लिस्ट में कनाडा को पीछे छोड़ते हुए 12वें नंबर पर आ गया है. हालांकि, ये संख्या पिछले दो दिनों की तुलना में कम है.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1026 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान कुल 53 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 921 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 24 हजार 427 केस हो गए हैं. वहीं मुंबई में कोरोना के 14947 मामले हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में यहां पर 28 लोगों की मौत हुई है और अब तक कुल 556 लोगों की जान जा चुकी है.

वहीं, गुजरात में 24 घंटे में 24 लोगों की जान गई है. इनमें से 21 तो अकेले अहमदाबाद से हैं. दूसरी ओर, दिल्ली में मंगलवार को 406 नए केस आए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 7500 हो गई है. मध्य प्रदेश में भी कोरोना के 201 नए केस मिले हैं.ये भी पढ़ें:- वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज दे सकती हैं 20 लाख करोड़ के पैकेज का ब्लूप्रिंट, कहां और कैसे होगा खर्च

राष्‍ट्र के नाम संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी बोले- पूरी तरह अलग होगा Lockdown 4.0, 18 मई से पहले जारी होंगे नए नियम

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 13, 2020, 7:12 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button