एक क्लिक में पढ़ें देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें | top 10 national international news of 12 may 2020 tuesday | nation – News in Hindi

1. राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी बोले- पूरी तरह अलग होगा Lockdown 4.0, 18 मई से पहले जारी होंगे नए नियम
>>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार रात राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन को लेकर अहम ऐलान किया. पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन 4.0 पहले से बिल्कुल अलग और नए नियमों वाला होगा. राज्यों से मिल रहे सुझावों के आधार पर लॉकडाउन 4 की जानकारी आपको 18 मई से पहले दी जाएगी.’
(यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर)2.’आत्मनिर्भर’ का मतलब? PM मोदी की स्पीच के बाद कर्नाटक-तेलंगाना के लोगों ने गूगल पर किया सर्च
>>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कोविड 19 संकट को देखते हुए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का भी ऐलान किया. लेकिन इन सबके बीच दक्षिण भारत के लोगों ने गूगल पर एक शब्द का मतलब जानने के लिए खूब सर्च किया.
(यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर)
3.महाराष्ट्र में 25 हजार के करीब पहुंची संक्रमित लोगों की संख्या, अब तक 921 लोगों की मौत
>>महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1026 नये मामले सामने आये जिससे मंगलवार को राज्य में कुल मामले बढ़कर 24,427 हो गए. वहीं मृतक संख्या बढ़कर 921 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी.
(यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर)
4. 50 दिन बाद शुरू हुई भारतीय रेल की सेवा लेकिन इन दो दिन नहीं चलेगी कोई ट्रेन
>>तीन रेलगाड़ियां 15 मई को निर्धारित हैं, जिनमें से दो रेलगाड़ी तिरुवनंतपुरम से और एक चेन्नई मध्य से चलाई जायेगी और एक रेलगाड़ी नई दिल्ली से मडगांव के लिए संचालित होगी. समय सारिणी के अनुसार 16 मई और 19 मई को कोई रेलगाड़ी नहीं चलेगी.
(यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर)
5. कोरोना वायरस की वजह से बदल गया था स्किन का रंग, 4 महीने बाद अब ये हुआ
>>चीन (China) में डॉक्टर यी फैन को कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ था. उनके चमड़े का रंग कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की वजह से काला पड़ गया था, वो अब धीरे-धीरे नॉर्मल हो रहे हैं.
(यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर)
6. प्रधानमंत्री मोदी ने किया सबसे बड़े पैकेज का ऐलान, अर्थव्यवस्था में डाले जाएंगे 20 लाख करोड़ रुपये
>>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India) देश की अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए 20 लााख करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज (Economic Stimulus Package) का ऐलान कर दिया है. पीएम ने कहा लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन 4, पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा
(यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर)
7.यात्रीगण ध्यान दें, फोन में बिना इस ऐप के ट्रेन में नहीं कर पाएंगे सफर, स्टेशन पर होगी चेकिंग!
>>भारतीय रेलवे ने आज (12 मई) से शुरू हो रही विशेष यात्री ट्रेनों में यात्रा के लिए ‘आरोग्य सेतु ऐप’(aarogya setu app) को फोन में डाउनलोड करना ‘अनिवार्य’ कर दिया है. इससे पहले सोमवार को रेलवे ने इस ऐप को फोन में रखने की सलाह दी थी जो कि अनिवार्य नहीं था.
(यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर)
8. ऋषि कपूर की 13वीं की प्रार्थना सभा में आलिया को लेकर पहुंचे रणबीर, रिद्धिमा ने कहा- पापा बहुत याद आते हो
>>बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की तेरहवीं की प्रार्थना सभा मंगलवार को आयोजित की गई. इसमें एक बार फिर से कपूर परिवार के बेहद करीबी लोग ही पहुंचे. इसमें रणबीर कपूर तो आलिया भट्ट के साथ नजर आए.
(यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर)
9.क्या भारत को घेरने के लिए हिंद महासागर में कृत्रिम द्वीप बना रहा है चीन
>>सेटेलाइट से एक तस्वीर जारी हुई है. इसके मुताबिक चीन ने मालदीव से जो क्षेत्र लीज पर लिया है, वहां काम शुरू हो चुका है. जल्द ही चीन वहां अगली गतिविधि की शुरुआत कर सकता है. बताया जा रहा है कि चीन इसके आसपास और कृत्रिम द्वीप बनाने की योजना पर काम कर रहा है.
(यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर)
10.जामिया यूनिवर्सिटी में होंगे ऑनलाइन प्लेसमेंट, ये कंपनियां ले सकती हैं इंटरव्यू
>>कोरोना महामारी के बीच जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति प्रो. नजमा अ़ख्तर ने अपने प्लेसमेंट सेल को ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है.