देश दुनिया

इंदौर: COVID-19 पॉजिटिव मिला 18 दिन का बच्चा, मां-बेटे को हॉस्पिटल पहुंचाया गया | Indore: 18-day-old baby found COVID-19 positive, mother-son admitted to hospital | indore – News in Hindi

COVID-19: अब 18 दिन का मासूम मिला Corona Positive, नवजात के साथ ही मां, 4 साल का भाई और नानी भी मिले संक्रमित

18 दिन का नवजात कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इंदौर में मासूम के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिलने के साथ्व ही उसकी मां, 4 साल का भाई और नाना-नानी भी पॉजिटिव मिले हैं.

इंदौर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस Pandemic Coronavirus की चपेट में पूरा देश है. वहीं कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर (Indore) में इस महामारी से संक्रमित पाये गये 18 दिन के बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह बच्चा मध्य प्रदेश में इस महामारी के सबसे कम उम्र के मरीजों में शामिल है.

नवजात की मां समेत घर के 4 लोग भी कोरोना संक्रमित
श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Sri Aurobindo Institute of Medical Sciences)-सैम्स में शिशु रोग विभाग की प्रमुख डॉ. स्वाति मुल्ये ने मंगलवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, कोविड-19 पॉजिटिव (COVID-19 Positive) पाए गए 18 दिन के बच्चे को उसकी मां के साथ रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि मां और बच्चे की हालत अभी ठीक है और उनका इलाज जारी है. डॉ. स्वाति ने बताया कि नवजात शिशु की मां के साथ ही उसका चार साल का भाई और नाना-नानी भी कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं. ऐसे में जाहिर है कि वह इन्हीं में से किसी नजदीकी संबंधी से संक्रमित हुआ.

मदर्स डे के दिन हॉस्पिटल में लाया गयानवजात शिशु और उसकी मां को अस्पताल भिजवाने वाली सरकारी टीम में शामिल स्वास्थ्य विभाग की डॉक्टर तृप्ति काटदरे ने बताया, जब उन्होंने इस बच्चे को उसकी मां के साथ रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया, तब दुनिया भर में मदर्स डे मनाया जा रहा था. इस अवसर पर मां और नवजात बच्चे को एम्बुलेंस में बिठाकर अस्पताल भिजवाना हमारे लिये एक इमोशनल क्षण था. इस बीच अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 के इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होने पर जिले के चार अस्पतालों से मंगलवार को कुल 49 मरीजों को छुट्टी दी गयी. इनमें एक साल की बच्ची से लेकर 79 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि कोविड-19 पर कामयाबी के 49 नये मामलों के साथ ही जिले में इस महामारी से उबरने वाले मरीजों की तादाद 939 से बढ़कर 988 पर पहुंच गयी है. अधिकारियों ने बताया कि रेड जोन में शामिल इंदौर जिले में अब तक इस महामारी से 2,016 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं जिनमें से 92 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक इंदौर जिले में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले मरीजों के स्वस्थ होने की दर मंगलवार शाम की तक 49 प्रतिशत पाई गयी.

ये भी पढ़ें- ग्वालियर में COVID-19 से हुई पहली मौत, 80 साल के बुजुर्ग मरीज ने तोड़ा दम

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इंदौर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 12, 2020, 10:39 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button