PM मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान पर बोले आनंद महिंद्रा- आज अच्छे से सो नहीं पाऊंगा । Anand Mahindra on PM Modi s Atmanirbhar Bharat Abhiyan I will not be able to sleep well today | nation – News in Hindi


आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं (फाइल फोटो)
आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया (Social Media) ट्विटर (Twitter) पर काफी एक्टिव रहते हैं और लगातार राष्ट्रीय और आर्थिक मुद्दों पर अपनी राय रखने के साथ ही देश-दुनिया में हो रहे नये प्रयोगों की जानकारी भी देते रहते हैं.
आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया (Social Media) ट्विटर (Twitter) पर काफी एक्टिव रहते हैं और लगातार राष्ट्रीय और आर्थिक मुद्दों पर अपनी राय रखने के साथ ही देश-दुनिया में हो रहे नये प्रयोगों की जानकारी भी देते रहते हैं.
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट में लिखा, ‘कल पता चलेगा कि यह 1991 जैसा परिवर्तनकारी क्षण है या नहीं’
आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने ट्वीट में लिखा, “यह था पीएम का कार्पे डियम (सीज़ द डे) भाषण का विचार यह था कि एक अवसर कि ‘जीने के संघर्ष’ के विचार को अपनी ‘ताकत’ में बदल दिया जाए. हमें कल पता चलेगा कि यह 1991 जैसा परिवर्तनकारी क्षण है या नहीं. मुझे लगता है कि मुझे आज रात अच्छे से नींद नहीं आएगी!”
This was the PM’s Carpe Diem (Seize the Day) speech; an opportunity to change the narrative from ‘Survival’ to ‘Strength.’ We will know tomorrow whether or not this is going to be a transformational moment like 1991. What I also believe is I won’t get much sleep tonight!
— anand mahindra (@anandmahindra) May 12, 2020
पीएम ने इस अभियान के लिए जीडीपी के 10% के बराबर के पैकेज की घोषणा की
पीएम मोदी ने कोरोना वायरस लॉकडाउन से हुए नुकसान की भरपाई और इसे भारत के लिए एक अवसर में बदलने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है जो भारत की कुल जीडीपी (GDP) का करीब 10% है. पीएम ने कहा इससे भारतीय उद्योगों को संबल मिलेगा. आत्मनिर्भर भारत अभलैंड, लेबर लिक्विडिटी और लॉ सभी पर इसमें बल दिया गया है. पीएम ने कहा कुटीर उद्योग, व्यापार और MSME के लिए यह पैकेज हो जो हमारी आर्थिक व्यवस्था का आधार हैं.
यह भी पढ़ें: अर्थशास्त्रियों ने कहा- हिंदुस्तान आजादी के बाद सबसे बड़े बदलाव की ओर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 12, 2020, 11:24 PM IST