देश दुनिया

20 लाख करोड़ रूपये के राहत पैकेज से गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग को मदद मिलेगी : अमित शाह | Rs 20 Lakh Crore COVID Package To Help Poor Farmers Middle Class Amit Shah | nation – News in Hindi

20 लाख करोड़ रूपये के राहत पैकेज से गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग को मदद मिलेगी : अमित शाह

गृह मंत्री ने आत्मनिर्भर भारत हैशटैग से कई ट्वीट किये.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने लिखा, “मोदी जी के नेतृत्व में भारत जिस तरह कोरोना (Corona) से लड़ा है, उसने पूरे विश्व को एक नयी दिशा दी है.”

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) देश के हित में निर्णय लेती है और अभी तुरंत घोषित 20 लाख करोड़ रूपये के राहत पैकेज से गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग को मदद मिलेगी.

उन्होंने आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat) हैशटैग से कई ट्वीट किये.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “आज नरेंद्र मोदी जी ने एक विशेष अपील भी की, इस विषम परिस्थिति में जहाँ सब कुछ बंद था, तब हमारे लोकल हमारे कठिन समय के साथी बने और हमें सहयोग किया. इसलिए अब समय आ गया है कि हम अधिक से अधिक लोकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल का संकल्प लें और अपने लोकल को वैश्विक बनायें.”

गृह मंत्री ने ट्वीट किया, “मोदी सरकार के हर निर्णय में देश और देशवासियों का हित केंद्र में रहा है. मोदी सरकार द्वारा घोषित किया गया लगभग ₹20 लाख करोड़ का विशेष पैकेज इसी का परिचायक है. उसमें देश के गरीब, किसान, मध्यम वर्ग व व्यापारी वर्ग के हित समाहित हैं. इससे हर वर्ग सशक्त होगा और देश आत्मनिर्भर बनेगा.”शाह ने लिखा, “मोदी जी के नेतृत्व में भारत जिस तरह कोरोना से लड़ा है, उसने पूरे विश्व को एक नयी दिशा दी है. नये भारत ने इस चुनौतीपूर्ण समय में न सिर्फ अपने आपको मजबूती से संभाला बल्कि पूरी दुनिया को मदद भी पहुंचाई, जिससे आज विश्व का भारत को देखने का नजरिया ही बदल गया है.”

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आह्वान किया कि,21वीं सदी भारत की सदी हो…इसको अब सत्यता में बदलने का समय आ गया है. और यह सिर्फ 130 करोड़ भारतीयों के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प से ही सम्भव है. हमें संकल्प लेना होगा कि अब आत्मनिर्भर भारत ही विश्व का नेतृत्व करेगा.”

शाह ने ट्वीट किया, “मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में अब हर भारतवासी को यह संकल्प लेना होगा कि वो बिना रुके-बिना थके भारत को आत्मनिर्भर बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देगा. भारत की आत्मनिर्भरता में पूरे विश्व का कल्याण निहित है.”

ये भी पढ़ें-
आत्‍मनिर्भर? PM मोदी की स्‍पीच के बाद इन राज्‍यों के लोगों ने ढूंढा मतलब

PM मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान पर बोले महिंद्रा- आज अच्छे से सो नहीं पाऊंगा

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 12, 2020, 7:14 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button