देश दुनिया

COVID-19: लॉकडाउन असंवैधानिक, मुझे नहीं पता राज्य सरकारें क्यों चुप हैं- ओवैसी । COVID-19 Lockdown unconstitutional I do not know why state governments are silent Asaduddin Owaisi | nation – News in Hindi

COVID-19: लॉकडाउन असंवैधानिक, मुझे नहीं पता राज्य सरकारें क्यों चुप हैं- ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने लॉकडाउन को असंवैधानिक बताया है (फाइल फोटो)

ओवैसी ने सोमवार रात एक ऑनलाइन जनसभा (Online Public Meeting) को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह लॉकडाउन, असंवैधानिक (Unconstitutional) है. भारत सरकार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कानून, महामारी कानून के तहत पूरे देश को लॉकडाउन में नहीं रख सकती.’’

हैदराबाद. एआईएमआईएम अध्यक्ष (AIMIM Chief) असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने देश में कोविड-19 (Covid-19) से निपटने के लिए चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) को ‘असंवैधानिक’ करार दिया और मांग की कि राजग सरकार संकटग्रस्त प्रवासी मजदूरों (Migrant Labour) को राहत देने के लिए कदम उठाए.

ओवैसी ने सोमवार रात एक ऑनलाइन जनसभा (Online Public Meeting) को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह लॉकडाउन, असंवैधानिक (Unconstitutional) है. भारत सरकार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कानून, महामारी कानून के तहत पूरे देश को लॉकडाउन में नहीं रख सकती.’’

ओवैसी ने कहा- ‘मुझे नहीं पता कि राज्य सरकारें क्यों चुप हैं?’
एआईएमआईएम नेता ने कहा, ‘‘यह संघवाद (Federalism) के खिलाफ है. यह राज्य का विषय है. मुझे पता नहीं कि राज्य सरकारें क्यों चुप हैं.’’महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 16 प्रवासी मजदूरों की ट्रेन से कुचलने से मौत की घटना का जिक्र करते हुए ओवैसी ने दावा किया कि लॉकडाउन बिना योजना के लागू किया गया और प्रवासी श्रमिक (Migrant Labour) परेशानी में हैं.

ओवैसी ने लोगों से की सामाजिक दूरी बनाने और अनुशासन का पालन करने की उम्मीद
एआईएमआईएम नेता ने सामाजिक दूरी बनाकर रखने की जरूरत को रेखांकित किया और महाराष्ट्र में मालेगांव के लोगों से दूरी बनाकर रखने और अनुशासन का पालन करने की अपील की जहां वायरस तेजी से फैल रहा है.

उन्होंने महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री और राज्य सरकार में शामिल अन्य नेताओं से मालेगांव के संबंध में ध्यान देने को कहा.

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 70,756 मामले हो गए हैं. मंगलवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार अब तक 2293 मौत हो चुकी है. वहीं कुल 46,008 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MOHFW) ने जानकारी दी कि अब तक 22,454 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं एक मरीज ठीक होने से पहले विदेश चला गया. कुल कोरोना मामलों में 111 मामले विदेश के हैं. बताया गया कि मंगलवार को देश में कोरोना से 31 फीसदी लोग रिकवर हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: PM ने सिर्फ ‘हेडलाइन’ दी, मजदूरों के लिए कोई ‘हेल्पलाइन’ नहीं दी: कांग्रेस

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 13, 2020, 12:00 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button