लड़की से बात करने को लेकर भिलाई के दबंग भाजपा पार्षद ने रायपुर में किया जमकर हंगामा और मारपीट

पुलिस ने किया गिरफ्तार और सेवा सत्कार
भिलाई। भिलाई के भाजपा के दबंग पार्षद ने रायपुर के सड्डू के एक कालोनी में नशे की हालत में घुसकर जमकर हंगामा करते हुए कुछ लोगों से मारपीट करते हुए उन्हें जान से माने की धमकी दे रहे थे। विधानसभा थाना पुलिस ने पार्षद को गिरफ्तार कर उनकी जमकर सेवा सत्कार करते हुए उनके खिलाफ धारा 452,294,323,506,327,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
विधानसभा थाने से एएसआई जगदंबा तिवारी ने बताया कि किसी युवती से फोन पर बात करने को लेकर विवाद शुरू हुआ था और मारपीट की नौबत आई। लड़की कौन है, और आखिर पूरा मामला क्या है पुलिस द्वारा इसकी जांच जारी है।
एएसआई ने बताया कि गुंजन नाम के शख्स ने इस मामले में एफआइआर दर्ज करवाया है कि 3 लोग लाठी, डंडा और चाकू लेकर जबरन उसके घर में घुस आए। इनमें भिलाई नगर निगम के भाजपा के दबंग पार्षद हाउसिंग बोर्ड निवासी पियुष मिश्रा, विकास और राम शामिल थे। इन लोगों ने मुझे गाली-गलौज करते हुए कहा कि तुमने लड़की से बातें की हैं। अब हर्जाना देना होगा यह कहते हुए ये लोग मुझे पीटने लगे। मैंने भागकर पड़ोस के लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी गई। थाने पहुंचने पर भी आरोपी नशे की हालत में थे और हंगामा कर रहे थे। पुलिस ने आरोपी पार्षद उसके साथियों को गिरफ्तार करने के अलावा उनकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।