छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना को हराने हेतु मुख्य बाजार में चला सेनेटाईजेशन मार्च

जिन्दगी को पटरी पर लाना मुख्य उद्देश्य : वोरा

दुर्ग। कोरोना जैसे अदृश्य दुश्मन से लड़ाई में वायरस के तेज संक्रमण को रोकने हेतु इमरजेंसी उपाय अपनाना वर्तमान में अतिआवश्यक हो गया है। नागरिकों एवं व्यवसायियों को अपने घरों में बंद रहने पर मजबूर करने वाले कोविड-19 लोगों की सेहत के लिए खतरा साबित हो रहा है। साथ ही मूलभूत आवश्यकता में हो रही दिक्कतों के निपटान के लिए निगम क्षेत्र ग्रीन जोन बनने के साथ ही वायरस जैसे महामारी के समय तेजी से कदम उठाने और इससे निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सोशल डिस्टेशन व मास्क सहित सेनेटाईजेशन आवश्यक है। इसी के तहत सेनेटाईजेशन महाअभियान के दूसरे दिन सुबह- सुबह दुकानों के प्रारंभ होने के पूर्व कोरोना को हराने हेतु विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल एवं जनप्रतिनिधियों के साथ राजेन्द्र पार्क चौक रेल्वे स्टेशन व सिकोलाभाठा से धमधा रोड सहित शहर के अधिकांश भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया। लोगों ने सेनेटाईजेशन मार्च में शामिल निगम कर्मीयों व फायर बिग्रेड व अन्य गाडि?ो को चलाने वाले एवं सिकर कर्मी जैसे योद्धा का जगह-जगह स्वागत किया गया।

मोर्चा के दौरान विधायक वोरा ने कहा कि कोरोना को हराने व मानव जिन्दगी को वापस पटरी पर लाने का ही हम सबका मुख्य उद्देश्य है कि सावधानी बरतने के अलावा सतकर्ता अतिआवश्यक है। इस हेतु महासेनेटाईजेशन अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसका शहर वासियों ने आभार व्यक्त किया। महापौर बाकलीवाल ने कहा कि जनता ने हमें जनसेवा की जिम्मेदारी सौपी है उसे निभाने का प्रयास जारी है।

सेनेटाईजेशन महाअभियान में शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, एमआईसी सदस्य मनदीप भाटिया, शंकर ठाकुर, पार्षद बृजेन्द्र भारद्वाज, मनीष बघेल, नरेश तेजवानी, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, प्रकाश गीते, नंदू महोबिया, पप्पू श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, वीरेन्द्र ठाकुर, जसबीर सिंग भुवाल, सुरेश भारती, देवेश मिश्रा एवं नगर निगम की टीम मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button