विधायक के पहल पर चार हॉस्टल बनना छात्र-छात्राओं के लिए गर्व की बात: आदित्य सिंह

भिलाई। भिलाई विधायक एवं महापौर देवेन्द्र यादव की पहल पर छात्राओं के लिए नगर में बनने वाले चार हास्टलों एनएसयूआई दुर्ग के जि़लाध्यक्ष आदित्य सिंह ने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लगभग 7.5 करोड़ की लागत से छात्र-छात्राओं के लिए 4 हॉस्टल बनाए जाने के निर्णय पर भिलाई शहर के महापौर एवं विधायक देवेंद्र यादव का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
आदित्य सिंह ने कहा कि शुरू से भिलाई शहर एजुकेशन हब के नाम से प्रदेश में ख्याति प्राप्त शहर है ऐसे ने प्रदेशक के कोने.कोने एवं प्रदेश के बाहर से अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं यहां अध्यन करने के लिए प्रतिवर्ष यहां सालों तक रह कर अपनी शिक्षा पूरी करने आते है और किराए के हॉस्टल और मकान में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी करते हैएऐसे में विधायक जी द्वारा और 4 नए हॉस्टल छात्र.छात्राओं के लिए स्वीकृत कर उन्होंने भिलाई में आकर अध्यन करने वाले विद्यार्थियों के लिए और अधिक सुविधा का मार्ग खोल दिया हैएऐसे छात्र हित में लिए गए उनके फैसले से दुर्ग जि़ला एनएसयूआई परिवार उनका आभार प्रकट करती हैण् वे एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष एवं दुर्ग जि़ला अध्यक्ष रह चुके है तो उन्हें छात्रों की इन समस्याओं का पहले से ही पूर्वाभास थाएआज शहर के महापौर एवं विधायक बनने के पश्चात् उनके इस निर्णय से छात्रों तथा छात्रनेताओं में बेहद हर्ष का माहौल है।