गुरुग्राम के इस गांव ने तोड़ा कोरोना रिलीफ फंड में दान देने का रिकॉर्ड, सरकार ने की तारीफ, india-village-Palda-Gurugram-donate-record-21-crore-rupees-in-corona-relief-fund-to-fight-with-covid-19-pm-narendra-modi-dlop | chandigarh-city – News in Hindi


कोरोना से लड़ाई के लिए हरियाणा के एक गांव ने 21 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड आर्थिक मदद दी है
हरियाणा के एक गांव पंचायत ने कोरोना से लड़ाई में सरकार को 21 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी है, इससे पहले दो गांव 10-10 करोड़ रुपये से अधिक का डोनेशन दे चुके हैं
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्राम पंचायत की ओर से हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड (Corona Relief Fund) के लिए दी गई राशि के लिए गांव की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के अलावा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सामाजिक संगठनों के साथ-साथ पंचायतों का भी बेहतर सहयोग मिल रहा है. जबकि पलड़ा की सरपंच मुनेश देवी ने कहा कि गांव के लोग हमेशा संकट की घड़ी में योगदान देने में अग्रणी रहे हैं.
आईए जानते हैं कि इससे पहले हरियाणा के किन गांवों की ओर से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार को बड़ी रकम दी गई है. एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद करने वाले गांव बहुत हैं.

गुरुग्राम के गांव पलड़ा की सरपंच सरपंच मुनेश देवी ने सौंपा सीएम को चेक
सोनीपत के एक गांव ने दिए थे 11 करोड़ रुपये
सोनीपत के राई खंड की सेरसा गांव पंचायत (Sersa Panchayat) ने ‘हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड’ में पिछले दिनों 11 करोड़ 251 रुपये का दान दिया था. सरपंच नीलम ने सीएम आवास पर जाकर चेक मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को सौंपा था. इसमें स्कूली विद्यार्थियों की ओर से सामूहिक रूप से कोरोना फंड के लिए जमा किए गए पैसे भी शामिल थे.
हर योगदान, देगा जीवनदान
ग्राम पंचायत पलड़ा, गुरुग्राम की ओर से गांव की सरपंच द्वारा हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 21 करोड़ रुपए की राशि भेंट करने के लिए बहुत – बहुत धन्यवाद।
इस एकजुटता के साथ हम कोरोना को जल्द परास्त करेंगे।#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/JhtGwcMasb
— Manohar Lal (@mlkhattar) May 12, 2020
पानीपत के इस गांव ने 10.5 करोड़ रुपये दिए
पानीपत जिले की बाल जाटान ग्राम पंचायत (Bal Jatan Panchayat) ने कोरोना रिलीफ फंड में 10 करोड़ 50 लाख रुपये दिए थे. इसका चेक सरपंच सरिता देवी ने सीएम को सौंपा था. इसी तरह सोनीपत के जाजी गांव (Jaji Village) के सरपंच भीम सिंह ने सीएम को 5.21 करोड़ रुपये दिए थे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा: 19 दिन में खरीदा गया 63 लाख मीट्रिक टन गेहूं, 4 लाख किसानों को मिला फायदा
Lockdown: यहां चल रही है 6-6 घंटे लंबी ऑनलाइन क्लास, अब नए तरह से पढ़ाने के निर्देश
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए चंडीगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 12, 2020, 11:09 PM IST