खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जामुल नगरपालिका क्षेत्र में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया: सरोजनी

भिलाई। नपा अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर ने बयान जारी कर बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है । एक पार्षद द्वारा पानी के संबंध में अनर्गल बयान जारी किया जा रहा है जो भ्रामक है । उक्त पार्षद को पता ही नहीं कि जामुल में जो पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है उसमें जीवाणुनाशक रसायन निर्धारित मात्रा में डाला जा रहा है साथ ही तालाबों में निस्तारी हेतु पानी भरा गया है । उसमें भी एलम एवं ब्लीचिंग डलवाया गया है । उक्त पार्षद को ज्ञात ही नहीं है कि कब से पालिका प्रशासन पेयजल के मामले में गंभीर है । महत्वपूर्ण बात यह है कि न तो पेयजल के संबंध में किसी आम जनता ने कभी शिकायत नहीं की है ।

नलों के साथ ही टेंकर से भी जल प्रदाय सुचारू रूप से किया जा रहा है वो भी पूर्णत: शुद्धता के साथ पार्षद दीपक गुप्ता बेवजह पालिका को बदनाम करने एवं स्वयं को जागरूक बताने के लिए सार्वजनिक तौर पर बयान बाजी कर रहे हैं ।

गौरतलब हो कि पिछले वर्ष गर्मी में निस्तारी तालाब में 3 मोटर 20 एच.पी. का लगाने के बाद भी राम मंदिर तालाब में पानी नहीं भरवा सके। जामुल के जागरूक जनता एवं पालिका के प्रयास से अभी तक हमारे जामुल में किसी को पीलिया या संक्रमक रोग नहीं हुआ है। जल परीक्षण नितांत प्रक्रिया है जिसके रिपोर्ट के आधार पर ही जल को शुद्ध करके आम जनता तक पहुंचाया जाता है और जल परीक्षण प्रक्रिया और जांच निरंतर होता रहता है। इसके लिए समुचित प्रबंध किया गया है। मेरी जानकारी में इस बार सबसे ज्यादा कार्य स्वच्छता पेयजल दवाई छिड़काव, फागिंग का कार्य हुआ है जिसके कारण आज हमारा जामुल आज स्वस्थ है । उक्त पार्षद को इतना भी ज्ञान नहीं है कि बोर का पानी ओवर टैंक से क्लोरोनाईजेशन होकर लोगों तक पहुंचता है। न तो पानी गंदा है नही जीवाणु युक्त मई माह से ही समस्त बोर, टैंक को क्लोराईजेशन किया गया है।

जब तांदुला बांध का पानी जामुल के तालाबों में पहुंचा जिसके बदौलत ही भुमिगत जल स्रोत बना हुआ है। पार्षद दीपक गुप्ता पहले ठीक से सभी के बारे में जानकारी ले उसके बाद सार्वजनिक तौर पर प्रमाणित बात करें । स्वयं ही बताये कि गत वर्ष 20 एच.पी. के मोटर लगाने के बाद भी वार्ड 5 के राम मंदिर तालाब में पानी क्यों नहीं पहुंचा।

Related Articles

Back to top button