नमक के नाम पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ हो कार्यवाही
भिलाई। सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन से यथाशीघ्र नमक के नाम पर अफवाह फैलाकर मार्केट में कस्टमर्स को महंगे रेट पर नमक बेंचने वालों के खिलाफ़ कार्रवाई करने तथा फैलाई गई अफवाह पर अंकुश लगाने की मांँग की है। सुमन शील ने बताया कि, नमक की सॉर्टेज और महंगा होने की बात पर शहरवासी डर गये आने वाले समय में परेशानियों से बचने के लिए एक पैकेट की जगह लोग आज 5-5 और 10-10 पैकेट नमक खरीदने लग गये। नमक खरीदने के लिए स्टोर और दुकानों पर लोगों की लंबी लाइन लग गई। स्थिति यह रही कि, शहर के कई स्टोर पर नमक का स्टॉक खत्म हो गया तथा महंगे रेट पर नमक बिका।
मौके को भुनाने के लिए दुकानदार भी नहीं चुके। कुछ दुकानदार 10-12 रुपए केजी नमक के पैकेट को 30 और 40 रुपए केजी बेचना शुरू कर दिया। विरोध करने की बजाय लोगों को ऐसा लगने लग गया कि, कहीं इनके भी स्टॉक खत्म न हो जाए।