महाराष्ट्र में 25 हजार के करीब पहुंची संक्रमित लोगों की संख्या, अब तक 921 लोगों की मौत | 53 more die of Covid19 in Maharashtra case count nears 25000 mark | maharashtra – News in Hindi
महाराष्ट्र में 5,125 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के 1026 मामले सामने आ चुके हैं जिसके बाद संक्रमित हुए लोगों की संख्या 24,427 हो गई है.
अब तक 5,000 से ज्यादा लोग हुए ठीक
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के 1026 मामले सामने आ चुके हैं जिसके बाद संक्रमित हुए लोगों की संख्या 24,427 हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 921 हो गया है. वहीं 5,125 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. महाराष्ट्र में कुल 18,381 मरीजों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि अभी तक 2,21,645 लोगों की जांच की जा चुकी है.
धारावी में 1000 के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्यावहीं मुम्बई के झुग्गी बस्ती इलाके धारावी (Dharavi) में मंगलवार को 46 और लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही वहां इस महामारी के मामले बढ़ कर 962 हो गये तथा और एक मरीज की मौत के साथ इस बीमारी के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गयी. बृहन्मुम्बई महानगरपालिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी के अनुसार, ये मामले माटुंगा लेबर कैंप, 90 फीट रोड, 60 फीट रोड, कुम्भरवाड़ा, ट्रांजिट कैंप, क्रॉस रोड, नाइक नगर और धारावी के कुछ अन्य इलाकों में सामने आए हैं.
शराब की होम डिलिवरी को सरकार की हरी झंडी
उधर महाराष्ट्र सरकार ने दुकानों पर भीड़ को रोकने के लिये मंगलवार को शराब की होम डिलिवरी (Liquour Home Deleivery) की मंजूरी दे दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हालांकि गृह विभाग द्वारा जारी आदेश तभी प्रभावी होगा जब इस संदर्भ में दिशा-निर्देशों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. जिन लोगों को पीने की अनुमति है, वही होम डिलिवरी के लिये ऑर्डर कर सकते हैं. शराब की दुकानों पर फोन से ऑर्डर दिया जा सकेगा. शराब की दुकानों को पांच मई से खोलने की इजाजत दी गई थी.
लॉकडाउन के नियमों में ढील के बाद खुली शराब की दुकानों के बाहर भीड़ लगने लगी थी. अधिकारी ने कहा कि होम डिलिवरी का मकसद शराब की दुकानों पर भीड़ कम करना और कोरोना वायरस के प्रसार को रोकना है.
ये भी पढ़ें-
इस राज्य में दूसरे प्रदेश के राशन कार्ड से भी सामान ले सकेंगे प्रवासी मजदूर
कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, टेस्ट में निकले निगेटिव
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 12, 2020, 11:08 PM IST