देश दुनिया

COVID-19: दिल्ली का एक और इलाका Corona Free, देखें कौन से इलाके कंटेनमेंट जोन से हुए बाहर | hari-nagar-c-105-area-delhi-de-contained-today-total-20-areas-corona-free | delhi-ncr – News in Hindi

COVID-19: दिल्ली का एक और इलाका Corona Free, देखें कौन से इलाके कंटेनमेंट जोन से हुए बाहर

दिल्ली में C-105 हरिनगर इलाके को कंटेनमेंट जोन-फ्री किया गया.

दिल्ली में 20 इलाकों को कंटेनमेंट जोन-फ्री किया गया है. पूर्वी दिल्ली, दक्षिण-पूर्व, पश्चिमी और नई दिल्ली के कई इलाकों को सरकार अभी तक कंटेनमेंट जोन-फ्री कर चुकी है.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर दिल्ली रेड जोन में है. इसके मद्देनजर अधिकतर इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) में छूट को देखते हुए अब राष्ट्रीय राजधानी में स्थित कई क्षेत्रों को कंटेनमेंट की लिस्ट बाहर निकाला जा रहा है. इसी क्रम में आज हरिनगर इलाके के C-105 क्षेत्र को डि-कंटेंड घोषित किया गया. यानी इस इलाके में अब कोरोना का खतरा नहीं है. आपको बता दें कि दिल्ली में अभी तक कुल 20 इलाकों को कंटेनमेंट जोन की लिस्ट से बाहर किया गया है. पूर्वी दिल्ली, दक्षिण-पूर्व, पश्चिमी दिल्ली, मध्य और नई दिल्ली के कई इलाकों को सरकार अभी तक कंटेनमेंट जोन की लिस्ट से बाहर कर चुकी है.

ये इलाके अब तक हुए कंटेनमेंट जोन-फ्री

विस्तृत खबर थोड़ी देर में

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 12, 2020, 10:30 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button