Lockdown के बीच मंदसौर में हुई अनूठी शादी, दूल्हा-दुल्हन ने ऐसे पहनाई वरमाला, देखें VIDEO | Memorable wedding with social distancing in Mandsaur mpnd nodark | nation – News in Hindi
मंदसौर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुई यादगार शादी. (सांकेतिक फोटो)
इस समय पूरे देश में लॉकडाउन 3 (Lockdown 3) चल रहा है और शादियों पर तो जैसे ग्रहण ही लग गया है, लेकिन जिनका मुहूर्त निकला हुआ था और ऐसी शादी जो टालने से भी न टलें वह सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करते हुए हो रही हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के मंदसौर (Mandsaur) में हुई अनूठी शादी में दूल्हा दुल्हन ने डंडों का सहारा लेकर एक दूसरे को वरमाला पहनाई.
जानिए पूरी कहानी
दरअसल मामला मंदसौर जिले के ग्राम दलौदा का है, जहां 4 महीने पहले दुल्हन हिना और रतलाम के नामली निवासी दूल्हे विशाल का विवाह तय किया गया था. शादी की तमाम तैयारियां हो चुकी थीं, जिसमें बैंड, रिसोर्ट के साथ रसोई तक सब कुछ तय हो चुका था. लेकिन अचानक हुए लॉकडाउन के बाद सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं. बीते महीने ई-पास के लिए दोनों परिवारों ने चार बार आवेदन किया लेकिन दोनों जिलों के अधिकारियों की असमंजस के कारण कभी दूल्हा पक्ष तो कभी दुल्हन पक्ष को अनुमति नहीं मिल पाई. कई कोशिशों के बाद आखिर अनुमति मिली और रतलाम के नामली से तीन लोगों के साथ कार में सवार दूल्हा विशाल अपनी दुल्हन हिना को लेने पहुंचा और दोनों का विवाह 8 से 10 लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ. कोरोना वायरस के चलते शादी में नियमों का पालन किया गया. जबकि सात फेर की रस्म से पहले दूल्हा, दुल्हन और पंडित सहित सभी ने सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग किया किया. दूल्हे विशाल और दुल्हन हिना का कहना है कि उन्होंने शादी को लेकर कई सपने संजोए थे लेकिन कोरोना वायरस से बचाव और लॉकडाउन के नियमों के पालन के चलते उन्हें इसी तरह विवाह की रस्में निभाना पड़ा है. हालांकि शादी में कोई रिश्तेदार भी नहीं आ पाया इसका मलाल परिवार को भी है.
वरमाला के लिए 2 गज की दूरी
इस अनूठी शादी में दूल्हा दुल्हन ने न सिर्फ वरमाला पहनते हुए लकड़ी का सहारा लेकर 2 गज की दूरी बनाए रखी, बल्कि जब पंडित ने दोनों के हाथ में हाथ देकर पवित्र बंधन में बांधा तो उस समय भी सैनिटाइजर लगाकर बाकी अन्य धार्मिक क्रियाएं पूरी कीं. लॉकडाउन के चलते बैंड बाजा, बाराती, घराती, नाच गाने की सबकी काफी तमन्ना थी लेकिन ऐसा हो न सका. फिलहाल दूल्हा-दुल्हन दोनों एक दूसरे के हो गए हैं और अपने नए सफर की शुरुआत करने चले हैं.
ये भी पढ़ें
PHOTO : लॉक डाउन में चल पड़ी भारतीय रेल, देखिए अंदर क्या कर रहे हैं यात्री
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 12, 2020, 8:36 PM IST