Uncategorized

मानसून और मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखकर नगर में  साफ-सफाई अभियान तेज

मानसून और मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखकर नगर में 
साफ-सफाई अभियान तेज
 
नारायणपुरसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
– वर्तमान समय में संपूर्ण जिला कोरोना से संघर्ष कर रहा है। ऐसे समय में हमारे सफाई कर्मी नगर की सफाई करने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे हैं। कोरोना संकट की इस लड़ाई में वे अपना कर्तव्य बखूबी निभा रहें है। मानसून आने से पहले और मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखकर नगर पालिका अधिकारी श्री अजयलाल सिंह स्वयं गली-मोहल्ले घूम-घूम कर सफाई व्यवस्था को देख रहे हैं।  
नगर पालिका नारायणपुर के कर्मचारियों का कार्य भोर होते ही शुरू होता है। सड़क सफाई कार्य, कचरा गाड़ीवान के कार्य, सुचारू रूप से पेयजल, नाले की साफ-सफाई एवं शौचालय की सफाई के साथ-साथ पशुओं को उठाने का कार्य बड़ी ही सक्रियता से कर रहे है। हम बात कर रहे है  नगर पालिका के सक्रिय कर्मचारियों की जो कभी भी अपने कार्य के प्रति शिकायत का मौका नहीं देते है। कचरा गाड़ीवान संपूर्ण कचरा एकत्रित कर कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर कचरा गाड़ी वाहन से कचरा पहंुचाने का कार्य करते है वे बड़ी ही सहजता से इस विकट परिस्थितियों में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे है। वर्तमान में कोरोना जैसे संकट में भी बाजार एवं शहर के मुख्य स्थलों को सेनेटारइज़ कर रहे हैं।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button