देश दुनिया

कतर एयरवेज का बड़ा तोहफा, दुनिया के 1 लाख हेल्‍थकेयर प्रोफेशनल्‍स को फ्री देगा 2 फ्लाइट टिकट | qatar airways offers 100000 free roundtrip tickets to healthcare professionals who fights with covid 19 pandemic | nation – News in Hindi

कतर एयरवेज का बड़ा तोहफा, दुनिया के 1 लाख हेल्‍थकेयर प्रोफेशनल्‍स को फ्री देगा 2 फ्लाइट टिकट

कतर एयरवेज ने किया ऐलान.

कतर एयरवेज (Qatar Airways) की ओर से कहा गया है कि हर देश के हेल्‍थ प्रोफेशनल्‍स (डॉक्‍टर, नर्स, लैब टेक्‍नीशियन और अन्‍य लोग शामिल) एक जोड़ी टिकट जीतने के लिए योग्‍य रहेंगे.

नई दिल्‍ली. दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) लगातार कहर बरपा रहा है. इससे निपटने के लिए सरकारें प्रयास कर रही हैं. लेकिन स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी इसके खिलाफ लड़ाई में पहली पंक्ति में खड़े हैं. वह खुद की चिंता किए बिना दूसरों की जान बचाने के लिए कोविड 19 (Covid 19) से जंग लड़ रहे हैं. इस बीच 12 मई को इंटरनेशनल नर्सेज डे के दिन दुनियाभर के हेल्‍थकेयर प्रोफेशनल्‍स (Healthcare Professionals) को कतर एयरवेज (Qatar Airways) ने बड़ा तोहफा दिया है. एयरलाइंस ने ऐलान किया है कि वह दुनिया भर के 1 लाख हेल्‍थकेयर प्रोफेशनल्‍स को फ्री फ्लाइट टिकट मुहैया कराएगी.

कंपनी की ओर से कहा गया है कि हर देश के हेल्‍थ प्रोफेशनल्‍स (डॉक्‍टर, नर्स, लैब टेक्‍नीशियन और अन्‍य लोग शामिल) एक जोड़ी टिकट जीतने के लिए योग्‍य रहेंगे. टिकट देने की प्रकिया पारदर्शितापूर्ण रहे, इसके लिए हर देश की जनसंख्‍या के हिसाब से उसे टिकट आवंटित होंगी.

एयरलाइंस के मुताबिक जिस भी हेल्‍थकेयर प्रोफेशनल्‍स को फ्री टिकट के लिए चुना जाएगा, उसे इकोनॉमी क्‍लास की दो राउंड ट्रिप (आने-जाने की) टिकट मुहैया कराई जाएंगी. एक खुद हेल्‍थकेयर प्रोफेशनल के लिए और दूसरी उसके साथ जाने वाले किसी साथी के लिए. यह टिकट उन जगह के लिए कराई जा सकेंगी, जहां कतर एयरवेज की फ्लाइट जाती हैं. टिकट को 26 नवंबर 2020 तक बुक कराना होगा. यात्रा 10 दिसंबर 2020 तक की जा सकती है.

फ्री टिकट के अलावा भी कंपनी ने हेल्‍थकेयर प्रोफेशनल्‍स को एक और तोहफा दिया है. उसके मुताबिक फ्री टिकट के साथ ही हेल्‍थकेयर प्रोफेशनल्‍स दोहा स्थित हमद इंटरनेशनल एयरपोर्ट में मौजूद कतर ड्यूटी फ्री रिटेल स्‍टोर पर खरीदारी में 35 फीसदी की छूट भी पा सकेंगे.कतर एयरवेज के ग्रुप चीफ एक्जीक्‍यूटिव अकबर अल बकर ने आधिकारिक बयान जारी करके कहा, ‘इस असामान्‍य हालात के समय कतर एयरवेज दुनिया भर में कठिन परिश्रम कर रहे सभी हेल्‍थकेयर प्रोफेशनल्‍स के लिए आभार व्‍यक्‍त करता है.’

यह भी पढ़ें: कोविड 19 पॉजिटिव रिपोर्ट को मैंने नई तैनाती के आदेश के रूप में लिया: CRPF जवान

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 12, 2020, 6:53 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button