छत्तीसगढ़
कोरोना से पीड़ित परिवारों में विश्वहिन्दुपरिषद बजरंग दल कर रहे हैं सब्जी फल वितरण World Hindu Council Bajrang Dal distributing vegetable fruits among families suffering from corona *

*कोरोना से पीड़ित परिवारों में विश्वहिन्दुपरिषद बजरंग दल कर रहे हैं सब्जी फल वितरण
*कांकेर – इस समय कोविड 19 कोरोना महामारी के दूसरे दौर पर लाकडाउन के कारण कोरोना वायरस से पीड़ित परिवारों में होम आइसोलेशन के कारण उनकी जरूरत की चीजें नही खरीद पाते जिसे ध्यान में रखते हुए कांकेर विश्वहिन्दुपरिषद बजरंग दल शहर के आसपास पीडित परिवारों और पिछड़े बस्तियों में घर पहुचकर राशन सब्जी व फल निःशुल्क वितरण किया गया आगामी जब तक परिस्थितियों में सुधार न आ जाये जब तक विश्वहिन्दुपरिषद बजरंग दल सेवा कार्य मे लगा रहेगा व बहुत जल्द हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जावेगा !*
*साथ ही साथ हाथ जोड़कर आग्रह निवेदन भी किया जा रहा है मास्क जरूर लगाएं , साबुन से हाथ धोते रहे , घर से बेवजह बाहर न निकले ।*