देश दुनिया

PM के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उठाए कई मुद्दे लेकिन हमेशा की तरह कोई लाभ नहीं हुआ: ममता । West Bengal CM Mamata Banerjee said Many issues raised in video conferencing with PM but to no avail | nation – News in Hindi

PM के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उठाए कई मुद्दे लेकिन हमेशा की तरह कोई लाभ नहीं हुआ: ममता

ममता बनर्जी ने बंगाल में रेड जोन को तीन हिस्सों में बांट दिया है (फाइल फोटो)

ममता बनर्जी ने कहा है कि बंगाल में रेड जोन को तीन श्रेणी में विभाजित किया जाएगा, पाबंदियों में और ढील दिए जाने की संभावना है.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि बंगाल में रेड जोन को तीन श्रेणी में विभाजित किया जाएगा, पाबंदियों में और ढील दिए जाने की संभावना है.

उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में बहुत सारे मुद्दों को उठाया लेकिन हमेशा की तरह इससे कोई लाभ नहीं हुआ.

इससे पहले पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि केंद्र को उस समय राजनीति नहीं करनी चाहिए, जब देश में कोरोना वायरस महामारी फैली हो. उन्होंने कहा, “हम एक राज्य के रूप में वायरस का मुकाबला करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. केंद्र को इस महत्वपूर्ण समय में राजनीति नहीं करनी चाहिए.” बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम अंतरराष्ट्रीय सीमाओं और अन्य बड़े राज्यों से घिरे हैं और इससे निपटने की चुनौतियां हैं.”

उन्होंने कहा, “सभी राज्यों को समान महत्व दिया जाना चाहिए और हमें टीम इंडिया के रूप में एक साथ काम करना चाहिए,” उन्होंने कहा कि संघीय ढांचे का सम्मान किया जाना चाहिए.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 12, 2020, 5:34 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button