ग्राम पंचायत नेउरडीह का अजीबो गरीब मामला सामने आया

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ धरसींवा- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत नेउरडीह का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां सरकारी राशन दुकान पर धर्म के नाम पर चंदा वसूला जा रहा है। सेल्समेन ग्रामीणों को चंदा नहीं तो राशन नहीं कहकर राशन देने से मना कर रहे हैं। गांव की एक छात्रा ने इसकी शिकायत थाने में की है। शिकायत के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
शुक्रवार को ग्राम नेउरडीह की छात्रा सिटी पिता फूलचंद सुबह अपनी मां रुक्मिणी के नाम का गरीबी राशन कार्ड लेकर सरकारी राशन दुकान पहुंची। अपनी बारी का इंतजार करने के बाद राशन के लिए दुकानदार के पास पहुंची। सरकारी राशन दुकान चला रहे सरपंच पुत्र ने राशव देने से पहले धार्मिक कार्यक्रम के लिए दो सौ रुपये की रसीद कटाने की बात कही। छात्रा ने इस पर अपनी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने का हवाला दिया, लेकिन सरपंच पुत्र ने चंदा नहीं तो राशन नहीं कहकर उसे राशन देने से मना कर दिया। छात्रा ने इसके बाद तुरंत डायल 112 को इसकी सूचना दी गई।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117