महाराष्ट्र के सरकारी स्कूलों के कर्मचारियों की COVID-19 से जुड़े कामों में लगेगी है ड्यूटी । Staff of Maharashtra government schools to be assigned Covid-19 related duties | maharashtra – News in Hindi
महाराष्ट्र में सरकारी स्कूल के कर्मचारियों को कोरोना ड्यूटी में लगाया जाएगा (सांकेतिक फोटो)
हालांकि जारी किए पत्र में यह नहीं बताया गया है कि इन कर्मचारियों से क्या काम कराया जाएगा. शिक्षा विभाग (Education Department) के सूत्रों ने कहा है कि यह कार्य स्कूलों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) के मैनेजमेंट से जुड़ा हो सकता है.
पत्र में कहा गया है, “राज्य में मामलों की बढ़ती संख्या के साथ, BMC, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में कई कोविड केंद्र (COVID centres) स्थापित किए जा रहे हैं. इसके लिए शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों (teachers and non teaching staff) की सेवाओं की आवश्यकता होगी. इस प्रकार प्रधानाचार्य अपने कर्मचारियों के विवरण प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित होते हैं.“
शिक्षकों के लिए क्या होगा काम, पत्र में नहीं बताया गया
पिछले हफ्ते, बीएमसी के शिक्षा विभाग ने अपने कर्मचारियों को काम करने के लिए कहा था क्योंकि अधिकांश नगरपालिका स्कूलों को क्वारंटाइन सेंटर में बदल दिया गया था. अधिकारियों ने कहा कि कई शिक्षक काम करने के लिए सामने नहीं आए. “कई लोगों ने कहा कि वे शहर में नहीं हैं क्योंकि वे लॉकडाउन से पहले अपने गृह नगर चले गए थे. हमने उन्हें तुरंत रिपोर्ट करने के लिए कहा है.”हालांकि जारी किए पत्र में यह नहीं बताया गया है कि इन कर्मचारियों से क्या काम कराया जाएगा. शिक्षा विभाग के सूत्रों ने कहा है कि यह कार्य स्कूलों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर के मैनेजमेंट से जुड़ा हो सकता है.
शिक्षकों ने कहा कि PPE किट, पिक अप-ड्रॉप अप सुविधा, बीमा कवर मिले तो ड्यूटी को तैयार
शिक्षकों ने कहा कि जब वे COVID संबंधित ड्यूटी के लिए तैयार हैं, तो उन्हें सरकार से सुरक्षा गियर की आवश्यकता है. अंधेरी में हंसराज मोरारजी पब्लिक स्कूल के शिक्षक उदय नरे ने कहा, “शिक्षकों को पीपीई किट, पिक अप और ड्रॉप सुविधा और बीमा कवर दिया जाना चाहिए. अगर यह दिया जाता है, तो वे इन कर्तव्यों को पूरा करने में कोई समस्या नहीं है.”
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन: 55 दिनों से दिल्ली एयरपोर्ट पर फंसा था जर्मन नागरिक, आज हुआ रवाना
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 12, 2020, 4:22 PM IST