कोरोना के खिलाफ जंग में इस ऑटो कंपनी के कर्मचारियों ने दान किया एक दिन का वेतन- Skoda Auto Volkswagen employees donate day salary to combat coronavirus pandemic | auto – News in Hindi
कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन दान देकर 1.2 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटायी है.
स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया (Skoda Auto Volkswagen India) ने कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन दान देकर 1.2 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटायी है.
बयान के मुताबिक, इस राशि का उपयोग 15 वेंटिलेटर, 15 मॉनिटर और 3,750 निजी सुरक्षा किट (PPE) खरीदने में उपयोग किया जाएगा. इस सामग्री को मुंबई, पुणे और औरंगाबाद के अस्पतालों में भेजा जाएगा. यह राशि कंपनी द्वारा पहले दी गयी 1 करोड़ रुपये की राशि से अलग है.
कंपनी महाराष्ट्र के खेड़ और भोसारी गांव में जरूरतमंद परिवारों के बीच 21 टन सूखा राशन वितरित कर चुकी है. वहीं पुणे के ससून सरकारी अस्पताल में 22.34 लाख रुपये की दवाएं भी पहुंचायी गयी हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऑटो से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 12, 2020, 3:16 PM IST