अच्छी खबर! NAL ने कोरोना के मरीजों लिए बनाया स्पेशल वेंटिलेटर ‘स्वस्थ वायु’ | NAL develops Ventilator SwasthVayu for COVID-19 patients | nation – News in Hindi
स्पेशल वेंटिलेटर ‘स्वस्थ वायु’
लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान एनएएल (NAL) के वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य कर्मियों और तकनीकी विशेषज्ञों ने कोविड-19 (Covid-19) के मरीजों के उपचार के लिए स्पेशल वेंटिलेटर ‘स्वस्थ वायु’ बनाया.
वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की प्रमुख वांतरिक्ष प्रयोगशाला ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस उपकरण का आसानी से प्रयोग किया जा सकता है और इसके लिए किसी विशेषज्ञता की जरूरत नहीं है.
It is a microcontroller-based precise closed-loop adaptive control system with a built-in biocompatible “3D printed manifold&coupler” with HEPA filter (Highly Efficient Particulate Air Filter). These unique features help to alleviate the fear of the virus spread: NAL https://t.co/cMNcmNHcdn
— ANI (@ANI) May 11, 2020
उपकरण में लगा ज्यादातर सामान स्वदेशी
विज्ञप्ति में कहा गया कि उपकरण सस्ता और सुगठित है और इसके ज्यादातर कलपुर्जे स्वदेशी हैं. वर्तमान भारतीय परिप्रेक्ष्य में यह वेंटिलेटर अस्पतालों के वार्ड, डिस्पेंसरी और घरों में भी कोविड-19 के मरीजों का उपचार करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है. CSIR-NAL को नियामक अधिकारियों से उपकरण को जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है. इसके अतिरिक्त वृहद स्तर पर उत्पादन के लिए सार्वजनिक और निजी उद्योगों से भी बात की जा रही है.
सीएसआईआर-एनएएल के निदेशक जितेंद्र जाधव ने कहा कि वैश्विक अनुभव और भारत तथा विदेश के श्वास रोग विशेषज्ञों से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रयोगशाला ने बीईपीएपी ‘नॉन इनवेसिव’ वेंटिलेटर का निर्माण किया है.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! भारत में जल्द तैयार हो सकती है कोरोना की दवा, क्लीनिकल ट्रायल शुरू
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 12, 2020, 3:04 PM IST