देश दुनिया

अच्छी खबर! NAL ने कोरोना के मरीजों लिए बनाया स्पेशल वेंटिलेटर ‘स्वस्थ वायु’ | NAL develops Ventilator SwasthVayu for COVID-19 patients | nation – News in Hindi

अच्छी खबर! NAL ने कोरोना के मरीजों लिए बनाया स्पेशल वेंटिलेटर ‘स्वस्थ वायु’

स्पेशल वेंटिलेटर ‘स्वस्थ वायु’

लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान एनएएल (NAL) के वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य कर्मियों और तकनीकी विशेषज्ञों ने कोविड-19 (Covid-19) के मरीजों के उपचार के लिए स्पेशल वेंटिलेटर ‘स्वस्थ वायु’ बनाया.

बेंगलुरु. राष्ट्रीय वांतरिक्ष प्रयोगशाला (National Aerospace Laboratories) ने कहा है कि उसने मात्र 36 दिन में कोविड-19 (Covid-19) के मरीजों के उपचार के लिए एक विशेष बीआईपीएपी वेंटिलेटर (BiPAP- Ventilator) बनाया है. इस वेंटिलेटर का नाम ‘स्वस्थ वायु’ (SwasthVayu) रखा गया है. यह लॉकडाउन के दौरान एनएएल के वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य कर्मियों और तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा की गई मेहनत का परिणाम है.

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की प्रमुख वांतरिक्ष प्रयोगशाला ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस उपकरण का आसानी से प्रयोग किया जा सकता है और इसके लिए किसी विशेषज्ञता की जरूरत नहीं है.

उपकरण में लगा ज्यादातर सामान स्वदेशी
विज्ञप्ति में कहा गया कि उपकरण सस्ता और सुगठित है और इसके ज्यादातर कलपुर्जे स्वदेशी हैं. वर्तमान भारतीय परिप्रेक्ष्य में यह वेंटिलेटर अस्पतालों के वार्ड, डिस्पेंसरी और घरों में भी कोविड-19 के मरीजों का उपचार करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है. CSIR-NAL को नियामक अधिकारियों से उपकरण को जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है. इसके अतिरिक्त वृहद स्तर पर उत्पादन के लिए सार्वजनिक और निजी उद्योगों से भी बात की जा रही है.

सीएसआईआर-एनएएल के निदेशक जितेंद्र जाधव ने कहा कि वैश्विक अनुभव और भारत तथा विदेश के श्वास रोग विशेषज्ञों से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रयोगशाला ने बीईपीएपी ‘नॉन इनवेसिव’ वेंटिलेटर का निर्माण किया है.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! भारत में जल्द तैयार हो सकती है कोरोना की दवा, क्लीनिकल ट्रायल शुरू

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 12, 2020, 3:04 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button