जापान की कंपनी निपॉन लाइफ भारत के इस बैंक में कर सकती है इन्वेस्टमेंट: रिपोर्ट – Japan company can invest in Nippon Life in talks for strategic investment in IndusInd Bank Reports | business – News in Hindi
जापान की कंपनी निपॉन लाइफ भारत के इस बैंक में कर सकती है इन्वेस्टमेंट: रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जापान की इंश्योरेंस कंपनी (Japan Insurance Company Nippon Life) निपॉन लाइफ इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में रणनीतिक निवेश करने के फिराक में है और इस मुद्दे पर बातचीत भी हो रही है.
बैड लोन के बढ़ते दबाव
किसी बैंक का डिस्ट्रीब्यूएशन मॉडल काफी प्रोफिटेडेबल माना जाता है. इस नजरिये से देखें तो निपॉन लाइफ को इस करार से भारत में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए भारी सहूलियत होगी. वहीं दूसरी तरफ इस विदेशी निवेश से इंडसइंड बैंक को बैड लोन के बढ़ते दबाव और रेटिंग डाउनग्रेड के संभावित खतरे से राहत मिल सकती है. मनीकंट्रोल स्वतंत्र रुप से इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें:- 342 रु में मिलेगा ट्रिपल इंश्योरेंस कवर, जानें क्या है सरकार की बीमा स्कीम?गौरतलब है कि इसके पहले अप्रैल में इंडसइंड बैंक ने मार्गन स्टैनली और सिटी को प्राइवेट निवेशकों से 50 से 75 करोड़ डॉलर जुटाने की जिम्मेदरी दी थी. इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमोटर उदय कोटक को प्रमोटर हिस्सेदारी बढ़ाने की छूट मिलने के बाद हिंदुजा फैमिली ने इंडसइंड बैंक में अपनी हिस्सेदारी 15 फीसदी से बढ़ाकर 26 फीसदी करने के लिए आरबीआई के समक्ष आवेदन किया था.
बता दें कि इंडसइंड बैंक में हिंदुजा फेमिली की मेजोरिटी हिस्सेदारी है. मीडिया में आई इस खबर पर निपॉन लाइफ और इंडसइंड बैंक दोनों ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
ये भी पढ़ें:- बैंक जाने की अब जरुरत नहीं, अब पोस्ट ऑफिस से निकाल सकते हैं पैसा, जानें कैसे?
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 12, 2020, 2:15 PM IST