देश दुनिया

SBI ग्राहकों को झटका! आज से घट गए FD रेट्स, जानें कितना कम मिलेगा मुनाफा- SBI new FD rates and special FD scheme for senior citizens from today | business – News in Hindi

SBI ग्राहकों को झटका! आज से घट गए FD रेट्स, जानें कितना कम मिलेगा मुनाफा

एसबीआई ने ​3 साल की अवधि वाली एफडी (SBI FD rates) पर ब्याज दरें 0.20 फीसदी तक घटाई है. नई दरें आज से लागू हो गई है. हालांकि बैंक ने 3 साल से 10 साल की अवधि की एफडी की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है.

एसबीआई ने ​3 साल की अवधि वाली एफडी (SBI FD rates) पर ब्याज दरें 0.20 फीसदी तक घटाई है. नई दरें आज से लागू हो गई है. हालांकि बैंक ने 3 साल से 10 साल की अवधि की एफडी की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है.

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरें घटा दी है. एसबीआई ने ​3 साल की अवधि वाली एफडी (SBI FD rates) पर ब्याज दरें 0.20 फीसदी तक घटाई है. नई दरें आज से लागू हो गई है. हालांकि बैंक ने 3 साल से 10 साल की अवधि की एफडी की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है. बैंक ने बयान जारी कर कहा कि सिस्टम और बैंक लिक्विडिटी को ध्यान में रखते हुए हम 3 साल की अविध तक के रिटेल टर्म डिपॉजिट्स रेट में यह कटौती कर रहें हैं.

SBI FD रेट्स के नए रेट्स
12 मई से एबीआई के फिक्स्ड डिपॉजिट पर नई ब्याज दरें इस प्रकार होंगी 7 से 45 दिन FD पर ब्याज पर 3.3% होगी. वहीं, 46 से 179 दिन के एफडी पर ब्याज दर 4.3 फीसदी और 180 से 210 दिन के एफडी पर 4.8 फीसदी ब्याज मिलेगा. इसके अलावा 211 से दिन लेकर 1 साल तक एफडी पर 4.8% , 1 से 2 साल तक 5.5% और 2 से 3 साल तक 5.5 फीसदी ब्याज मिलेंगे. हालांकि 3 साल से 10 तक की अवधि की एफडी की ब्याज दरें 5.7 फीसदी बरकरार रहेगी.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद बदलेगा लोगों का शॉपिंग करने का तरीका, Jiomart लाएगा आपकी जिंदगी में ये बदलावसीनियर सिटीजन्स के SBI FD रेट्स-

>> 7 से 45 दिन – 3.8%

>> 46 से 179 दिन – 4.8%

>> 180 से 210 दिन – 5.3%

>> 211 से दिन लेकर 1 साल तक – 5.3%

>> 1 से 2 साल तक – 6%

>> 2 से 3 साल तक – 6%

>> 3 से 5 साल तक – 6.2%

>> 5 से 10 साल तक – 6.5%

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 12, 2020, 2:10 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button