मेरठ में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को रोकने में जुटी सीएम योगी की स्पेशल टीम, सख्ती शुरू- CM Yogi special team lands in meerut to stop Corona rising graph upum upas | meerut – News in Hindi
मेरठ में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए योगी सरकार ने विशेष टीम मैदान में उतार दी है.
गौरतलब है कि आगरा, कानपुर के बाद मेरठ (Meerut) में कोरोना के मरीज़ों का आंकड़ा प्रदेश में सबसे ज्यादा है. मेरठ में अब तक 260 केस रिपोर्ट किए गए हैं. बीते चौबीस घंटे में यहां 15 पॉज़िटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं. जिनमें से एक पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है.
पुलिसवालों को योगाभ्यास सिखाया जाएगा
वहीं स्पेशल टीम की एक अन्य सदस्य आईजी पीटीएस लक्ष्मी सिंह भी ग्राउंड ज़ीरों पर पहुंची. लक्ष्मी सिंह ने भी न्यूज़18 से ख़ास बातचीत में कहा कि लॉकडाउन का और सख्ती से पालन होगा. साथ ही अब पुलिसवालों को योगाभ्यास सिखाऩे की भी योजना बनाई जा रही है ताकि उनको मॉटिवेटेड और मज़बूत बनाया जा सके.
कंटेनमेंट जोन में सख्ती से पालनगौरतलब है कि मेरठ में एक पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसका असर महकमे पर साफ दिखाई दे रहा है. लक्ष्मी सिंह ने कहा कि सब्ज़ी मंडी के समय से खुलने और बंद कराए जाने को लेकर व्यवस्था और दुरुस्त की जाएगी. इस दौरान एडीजी मेरठ ज़ोन प्रशांत कुमार भी स्पेशल टीम के साथ ग्राउंड ज़ीरों का जायज़ा लेने पहुंचे. एडीजी मेऱठ ज़ोन प्रशांत कुमार ने कहा कि लॉकडाउन को जानबूझकर तोड़ने वाले लोग बहुत कम है. उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट ज़ोन में शत-प्रतिशत लॉकडाउन का पालन होगा.
अब तक 260 केस आए सामने
गौरतलब है कि आगरा, कानपुर के बाद मेरठ में कोरोना के मरीज़ों का आंकड़ा प्रदेश में सबसे ज्यादा है. मेरठ में अब तक 260 केस रिपोर्ट किए गए हैं. बीते चौबीस घंटे में यहां 15 पॉज़िटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं. जिनमें से एक पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. यही नहीं इन केसेज़ में मज़दूर, फलवाला, 20 वर्षीय युवती, 60 वर्षीय महिला भी शामिल हैं. मेरठ में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 14 है. अब तक कुल 52 हॉटस्पॉट्स बन चुके हैं. इन हॉटस्पॉट्स में से 13 ग्रीन ज़ोन में तब्दील हुए हैं, जबकि 4 ऑरेंज ज़ोन में तब्दील हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
सहारनपुर के बाद अब बिजनौर के नजीबाबाद से दिख रहीं पहाड़ियां, तस्वीरें वायरल
कानपुर के हैलेट अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों को Menu card से नाश्ता
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मेरठ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 12, 2020, 1:22 PM IST