लॉकडाउन में खुले ज्वैलरी शॉप, बिक्री 15-20 फीसदी घटी, जानें क्या है वजह?- Customers do not come to buy but to sell old stuff as jewellery stores open | business – News in Hindi
लॉकडाउन के बाद खुले ज्वेलरी शॉप
ज्वैलरी दुकानों पर आने वाले ज्यादातर लोग या तो अपने गहने या सोने के सिक्के (Gold Coin) बेचना चाहते हैं. पिछले दिनों के सोने की बिक्री पिछले साल मई की तुलना में केवल 15-20 प्रतिशत रही.
अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद (GJC) के चेयरमैन अनंत पद्मनाभन ने कहा कि कर्नाटक में कई ज्वैलर्स ने अपनी दुकानें खोलीं. लेकिन सामान्य दिनों में इन खुदरा कारोबारियों की बिक्री मात्र 15 से 20 फीसदी ही रही. कई अन्य राज्य सरकारों ने स्टोरों के नियमित सैनिटाइजेशन, कर्मचारियों और ग्राहकों दोनों द्वारा सैनिटाइज़र का उपयोग, मास्क पहनने की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे उपायों के साथ आभूषण खुदरा स्टोर खोलने की अनुमति दी है.
ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने से पहले जान लें ये जरूरी जानकारियां
कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) के देशभर में 110 स्टोर्स हैं, उसमें से 11 स्टोर फिर से खुले. इसमें 8 कर्नाटक और तमिलनाडु, ओडिशा और असम में एक-एक शॉप खुले हैं. तनिष्क ने भी चरणबद्ध तरीके से 328 स्टोर खोलने की घोषणा की है. 10 मई तक 50 स्टोर खुल चुके हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 12, 2020, 12:54 PM IST