प्रदेश कांग्रेस ने BJP पर किया हमला, लोकल पोर्टल के एडिटर गिरफ्तारी को बताया कायरतापूर्ण – Gujarat- State Congress demands FIR against BJP leader Swamy | nation – News in Hindi


CM विजय रुपाणी
गुजरात के लोकल वेब पोर्टल (Gujarati news portal) के एडिटर धवल पटेल (Dhaval Patel) की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने कहा, यह कायरतापूर्ण हरकत है.
दरअसल स्वामी ने अपने ट्वीट में कहा था कि गुजरात में कोरोना वायरस के शिकार होने वालों की संख्या तभी नियंत्रित की जा सकती है जब आनंदीबेन की गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर वापसी हो.
#Gujarat is shocked at cowardly action of CM @vijayrupanibjp under whose direction #Gujaratpolice has arrested Editor of a local website #DhavalPatel under a non bailable clause. Rupani ji, if criticising your leadership is a crime, why not register a case against @Swamy39 also? pic.twitter.com/GwNAHWrzaL
— Shaktisinh Gohil (@shaktisinhgohil) May 11, 2020
गौरतलब है कि अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को लोकल वेब पोर्टल फेस ऑफ नेशन के एडिटर धवल पटेल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124-ए (राजद्रोह) और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें : 26 साल का वो ‘डॉक्टर’ जो अब घाटी में बन गया है हिज्बुल का आतंकी सरगना
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 12, 2020, 12:51 PM IST