Uncategorized

बजट तैयार करने महापौर ने ली एमआईसी सदस्यों व अधिकारियों की बैठक

 

दुर्ग। नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट पर शहर के नागरिको द्वारा शहर हित में दिए सुझाओ और अन्य विकास कार्यो पर चर्चा कर बजट तैयार करने महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने गुरूवार को डाटा सेंटर में एमआईसी सदस्यों व अधिकारियो की बैठक आयोजित कर अधिकारियो द्वारा तैयार आय पत्रक पर विस्तार से चर्चा कर महापौर परिषद में लाने का निर्णय लिया एमआईसी की स्वीकृति पूर्व आयोजित इस बैठक में सभी सदस्यों ने शहर के नागरिको द्वारा दिए महत्वपूर्ण योजनाओ से सम्बंधित सुझाव के साथ साथ विभागवार मदो में रखे योजनाओ व उनके राशियों पर भी चर्चा की। साथ ही शहर की जनता के अपेक्षाओं के अनुरूप बजट देने का निर्णय लिया गया               बैठक में निगम आयुक्त लोकेश्वर साहू, वित्त विभाग प्रभारी प्रवीर मोहन पिंटू,एमआईसी सदस्यगण लोक कर्म विभाग दिनेश देवांगन,शिवेंद्र परिहार, विजय जलकारे, गायत्री साहू,कविता तांडी,  रीता बजाज, निगम अधिकारी ई ई ए के दत्ता, राजस्व अधिकारी आर के पाण्डेय, भवन अधिकारी टी के देव, सहायक अभियंता आरकेजैन,सहायकअभियंता जगदीश केशरवानी, आर के पालियाए, वीरेंद्र ठाकुर सहित अन्य अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

बजट को एमआईसी की स्वीकृति पूर्व सभी पहलुओ पर विचार कर अंगीकरण जनउपयोगी व विकसमुखी बनाने लगभग 8 घण्टे चली मैराथन बैठक में कई पूर्ण हुए योजनाओ के साथ साथ अनुपयोगी योजना, विस्मृत कर शहर की जनता को रियायत देने के साथ साथ विकासपरक बनाने सभी विषयो पर चर्चा की गई तथा शहर में दिए गणमान्य नागरिको के सुझावो को यथायोग्य स्थान देते हुए सम्मिलित करने व उनके द्वारा दिए सभी सुझाव पर महापौर की ओर पत्र लिखकर सूचित करने के निर्देश दिए गए।

Related Articles

Back to top button