देश दुनिया

जज्बे को सलाम! आराम करने के समय मरीजों की सेवा कर रही हैं 9 महीने की गर्भवती नर्स – a nine month pregnant nurse attend patients at Jayachamarajendra Government Hospitalin karnataka | nation – News in Hindi

जज्बे को सलाम! आराम करने के समय मरीजों की सेवा कर रही 9 महीने की गर्भवती नर्स

हॉस्पिटल में लोग उन्हें देख कर हैरान हैं. लेकिन रूपा परवीन राव (Roopa Parveen Rao) बिना थके, बिना रुके लगातार मोर्चे पर डटे रहती हैं.

हॉस्पिटल में लोग उन्हें देख कर हैरान हैं. लेकिन रूपा परवीन राव (Roopa Parveen Rao) बिना थके, बिना रुके लगातार मोर्चे पर डटे रहती हैं.

शिमोगा. कोरोना वायरस (Coronavirus) के इस दौर में दूसरे मरीजों को इलाज कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग तो कोरना के डर से इन दिनों दूसरी बीमारियों के इलाज के लिए हॉस्पिटल भी नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे हालात में गर्भवती (Pregnant) महिलाओं को खास सावधानियां बरतने की जरूरत है. लेकिन कर्नाटक के एक सरकारी हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स रूपा परवीन राव के जज्बे ने हर किसी का दिल जीत लिया है. 9 महीने की गर्भवती ये नर्स बिना किसी डर के लगातार मरीजों के लिए मोर्चे पर डटी हैं.

 ‘मरीजों का सेवा करना चाहती हैं’
शिवमोगा की रहने वाली रूपा पास के ही गजानुरू गांव की रहने वाली हैं. वो हर रोज मरीजों की सेवा के लिए थिरथाहल्ली के सरकारी हॉस्पिटल जाती है. हॉस्पिटल में लोग उन्हें देख कर हैरान हैं. लेकिन रूपा परवीन राव बिना थके, बिना रुके लगातार मोर्चे पर डटे रहती हैं. उन्हें उनके सीनियर्स ने छुट्टी लेने को भी कहा. लेकिन वो मरीजों की सेवा करना चाहती हैं.

हर दिन 6 घंटे काम
सामाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रूपा ने कहा कि वो हर दिन 6 घंटे काम करती है. उन्होंने कहा, ‘ये सरकारी हॉस्पिटल कई गांवों से घिरा है. लोगों को यहां हमारी सेवा की जरूरत है. मेरे सीनियर ने मुझे छुट्टी लेने को भी कहा लेकिन मैं लोगों की सेवा करना चाहती हूं. मुझे मुख्यमंत्री ने कॉल कर बधाई भी दी. उन्होंने मेरे काम की तारीफ की. उन्होंने मुझे आराम करने के लिए भी कहा.’

ये भी पढ़ें:

लॉकडाउन के 48 दिन बाद आज से फिर चलेंगी ट्रेनें, लिस्ट में देखें पूरा रूट

रेड जोन में लॉकडाउन बढ़ने के संकेत! PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों से मांगे सुझाव

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 12, 2020, 9:03 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button