जज्बे को सलाम! आराम करने के समय मरीजों की सेवा कर रही हैं 9 महीने की गर्भवती नर्स – a nine month pregnant nurse attend patients at Jayachamarajendra Government Hospitalin karnataka | nation – News in Hindi


हॉस्पिटल में लोग उन्हें देख कर हैरान हैं. लेकिन रूपा परवीन राव (Roopa Parveen Rao) बिना थके, बिना रुके लगातार मोर्चे पर डटे रहती हैं.
हॉस्पिटल में लोग उन्हें देख कर हैरान हैं. लेकिन रूपा परवीन राव (Roopa Parveen Rao) बिना थके, बिना रुके लगातार मोर्चे पर डटे रहती हैं.
‘मरीजों का सेवा करना चाहती हैं’
शिवमोगा की रहने वाली रूपा पास के ही गजानुरू गांव की रहने वाली हैं. वो हर रोज मरीजों की सेवा के लिए थिरथाहल्ली के सरकारी हॉस्पिटल जाती है. हॉस्पिटल में लोग उन्हें देख कर हैरान हैं. लेकिन रूपा परवीन राव बिना थके, बिना रुके लगातार मोर्चे पर डटे रहती हैं. उन्हें उनके सीनियर्स ने छुट्टी लेने को भी कहा. लेकिन वो मरीजों की सेवा करना चाहती हैं.
Shivamogga: Roopa Parveen Rao, a nine-month pregnant nurse who hails from Gajanuru village travels to Thirthahalli taluk daily to attend patients at Jayachamarajendra Government Hospital. #Karnataka pic.twitter.com/kUGs5ac5u3
— ANI (@ANI) May 12, 2020
हर दिन 6 घंटे काम
सामाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रूपा ने कहा कि वो हर दिन 6 घंटे काम करती है. उन्होंने कहा, ‘ये सरकारी हॉस्पिटल कई गांवों से घिरा है. लोगों को यहां हमारी सेवा की जरूरत है. मेरे सीनियर ने मुझे छुट्टी लेने को भी कहा लेकिन मैं लोगों की सेवा करना चाहती हूं. मुझे मुख्यमंत्री ने कॉल कर बधाई भी दी. उन्होंने मेरे काम की तारीफ की. उन्होंने मुझे आराम करने के लिए भी कहा.’
ये भी पढ़ें:
लॉकडाउन के 48 दिन बाद आज से फिर चलेंगी ट्रेनें, लिस्ट में देखें पूरा रूट
रेड जोन में लॉकडाउन बढ़ने के संकेत! PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों से मांगे सुझाव
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 12, 2020, 9:03 AM IST