देश दुनिया

Video: कम स्पेस में इस तरह की कार पार्क, आनंद महिंद्रा भी हुए स्टाइल के फैन | car parking style viral on social media Anand Mahindra also praised | nation – News in Hindi

Video: कम स्पेस में इस तरह की कार पार्क, आनंद महिंद्रा भी हुए स्टाइल के फैन

कार पार्किंग का नया तरीका, हर कोई चाहेगा इसे अपनाना

पार्क करने के स्टाइल को देख महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी की तारीफ़, कहा- वो हमारी फैक्ट्री ले आउट्स को तैयार करने के लिए आउट ऑफ द बॉक्स आइडियाज दे सकता है.

नई दिल्ली. हर कोई व्यक्ति जगह की कमी के चलते अपनी कार को घर के बाहर ही पार्क करने के लिए मजबूर हो जाता है. लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक व्यक्ति ने कार को पार्क करने का एकदम नया तरीका खोजा है. इस व्यक्ति ने बहुत ही कम और बेकार स्पेस को कार पार्किंग के लिए किस तरह से यूज किया है ये बेहद ही दिलचस्प है.

उसके इस स्टाइल को देख महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) तक उसकी तारीफ़ करने से खुद को नहीं रोक पाए.

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा- कुछ दिनों पहले एक ऐसा ही वीडियो पंजाब से देखा था, पर ये उससे एक कदम आगे है. मुझे ये काफी जियोमेटरिक्ल सॉल्यूशन पसंद ही आया. मुझे पूरी उम्मीद है कि जिस व्यक्ति ने इसे डिजाइन किया है, वो हमारी फैक्ट्री ले आउट्स को तैयार करने के लिए आउट ऑफ द बॉक्स आइडियाज दे सकता है.

इस वीडियो को CCTV इ़डियट्स नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें एक व्यक्ति जेन कार को सीढियों के नीचे वाले स्पेस में पार्क कर रहा है. कार को पार्क करने के लिए इस व्यक्ति ने एक स्टैंड पर पहले कार को चढ़ाया उसके बाद उसे बहुत ही आसानी से बिना किसी की मदद के धक्का मार के अंदर कर दिया. इस स्टैंड में व्हील लगे हुए हैं जिसके कारण ये बिना किसी दिक्कत के अन्दर चली गई.

इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोगों ने हजारों कमेन्ट किए हैं. कई यूजर्स ने उसके इस स्टाइल की जमकर तारीफ़ की. एक यूजर ने लिखा, बहुत ही अच्छे तरीके से स्पेस को यूज किया है-नाइस. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा इनोवेशन में भारतीय हमेशा आगे रहते हैं. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कौन हैं और पेशे से क्या हैं.

ये भी पढ़ें : इस शख्स का दावा- डॉल्फिन थी मेरी प्रेमिका, एक साल तक चला था रिलेशनशिप

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 12, 2020, 8:47 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button