तमिलनाडु में कोरोना ने बनाया रिकॉर्ड; घबराई सरकार ने विरोध किया, फिर भी चलेगी ट्रेन | Tamil Nadu Sees Record Spike in Covid-19 Cases Again as 2nd Surge Strains | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/Chennai1.jpg)
![तमिलनाडु में कोरोना ने बनाया रिकॉर्ड; घबराई सरकार ने विरोध किया, फिर भी चलेगी ट्रेन तमिलनाडु में कोरोना ने बनाया रिकॉर्ड; घबराई सरकार ने विरोध किया, फिर भी चलेगी ट्रेन](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/Chennai1.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस के 798 केस सामने आए.
स्पेशल ट्रेन तमिलनाडु (Tamil Nadu) के लिए परेशानी बढ़ाने वाली खबर भी है. तमिलनाडु में लगातार पांच दिन 500-500 से अधिक कोरोना (Coronavirus) पीड़ित सामने आए हैं. सिर्फ महाराष्ट्र और गुजरात ही ऐसे राज्य हैं, जहां तमिलनाडु से ज्यादा कोरोना पीड़ित हैं.
स्पेशल ट्रेन का शुरू होना उन लोगों के लिए राहत की खबर हो सकती है, जो दिल्ली से तमिलनाडु जाना चाहते हैं. लेकिन यह राज्य सरकार के लिए परेशानी बढ़ाने वाली खबर भी है, जो कोरोना वायरस से जूझ रही है. तमिलनाडु में लगातार पांच दिन 500-500 से अधिक कोरोना पीड़ित सामने आए हैं. सरकार इस बढ़ी संख्या की एक वजह राज्य में अपेक्षाकृत ज्यादा टेस्ट को भी मान रही है. लेकिन यह सिक्के का एक पहलू भर है.
तमिलनाडु की एआईएडीएमके सरकार को लग रहा है कि ट्रेन शुरू होने से राज्य में कोविड-19 (Covid-19) का तीसरा दौर देखने को मिल सकता है. दरअसल, शुरुआती दौर में तमिलनाडु में कोरोना वायरस (Coronavirus) के ज्यादा मामले नहीं थे. फिर राज्य में तबलीगी जमात के करीब 1500 लोग पहुंचे. इनमें से कई ने अपने बारे में जानकारी भी नहीं दी. नतीजा तमिलनाडु में अचानक कोरोना के मामले बढ़ गए. इस बीच राज्य सरकार ने जांच की रफ्तार बढ़ाई. नए मामले और सामने आने लगे. फिर सामने आया कोयंबेडू सेक्टर. इस होलसेल मार्केट में बड़ी संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. करीब 7000 लोगों को ट्रेस किया गया.
इन सबका नतीजा यह हुआ कि जिस तमिलनाडु में कभी पड़ोसी राज्यों केरल, कर्नाटक से भी कम कोरोना संक्रमण था, वह देश में तीसरे नंबर पर आ गया. हालांकि, इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि राज्य में अब तक 2.54 लाख लोगों का टेस्ट सैंपल लिया जा चुका है. राज्य में औसतन रोज 12 हजार के करीब टेस्ट हो रहे हैं.
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने पीएम मोदी से कहा कि मई के अंत तक ट्रेन और हवाई यातायात को बंद ही रखना जाना चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री से राज्य को और ज्यादा आरटी-पीसीआर किट देने की मांग भी की. पलानीस्वामी ने पीएम मोदी को पत्र भी लिखा है.
यह भी पढ़ें
PM मोदी के साथ मुलाकात में चार मुख्यमंत्रियों ने की लॉकडाउन बढ़ाने की मांग
लॉकडाउन बढ़ाना इकोनॉमी के लिए आत्मघाती, गरीबों की बढ़ेंगी मुश्किलें: महिंद्रा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 12, 2020, 5:51 AM IST