देश दुनिया

पटना: पेट की खातिर सैलून संचालक मजबूर, घर-घर जाकर कर रहे हजामत|covid-19 lockdown home service by barbers in patna bihar nodtg | patna – News in Hindi

पटना: पेट की खातिर सैलून संचालक मजबूर, घर-घर जाकर कर रहे हजामत

बिहार में सैलून संचालक घर-घर जाकर दे रहे सर्विस (फाइल फोटो)

पोस्टल पार्क के एक सैलून संचालक दिलीप ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से दुकान (Shop) बंद है. ऐसे में किराया कहां से आएगा और इसकी भरपाई कहां से होगी.

पटना. लॉकडाउन (Lockdown) में बड़े-बड़े उद्योगों में ताला लग गया है, तो वहीं छोटे व्यवसाय और व्यवसाईयों की रोजी-रोटी छिन गई है. ऐसी स्थिति में सैलून (हजामत) बनाने वालों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा है. लॉकडाउन के चलते सभी सैलून (Salon) पूर्ण रूप से बंद पड़े हैं. जहां हजामत बनाने वालों को कोई ग्राहक नहीं मिल पा रहा तो वहीं दूसरी ओर हजामत बनाने के लिए लोग तरस रहे हैं. मजबूरीवश कई सैलून संचालक ऐसे हैं जो लोगों के घर-घर जाकर अपनी सर्विस दे रहे हैं. हालांकि यह नियमों के खिलाफ है, लेकिन सैलून संचालकों का कहना है कि मजबूरीवश हम ऐसा करने को विवश हैं, क्योंकि हमारे सामने रोजी-रोटी का संकट है.

वहीं लोगों की बात करें तो करीब 40 दिनों से सैलून में अपनी हजामत बाल और दाढ़ी बनवाने के लिये तरस रहे हैं. शेविंग करने में तो लोगों को खासी दिक्कत नहीं हो रही है. लेकिन बाल काटवाने के लिए हर किसी को बहुत परेशानी हो रही है.

सैलून संचालकों को किराये को लेकर परेशानी
पोस्टल पार्क के एक सैलून संचालक दिलीप ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से दुकान बंद है. ऐसे में किराया कहां से आएगा और इसकी भरपाई कहां से होगी. दिलीप ने बताया कि युवा वर्ग अपने आप से शेविंग कर तो लेता है पर बहुत से ऐसे लोग हैं, जो नियमित दुकान आकर शेविंग और कटिंग कराते हैं. लॉकडाउन के कारण सब बंद हो गया है. उम्मीद थी कि 3 मई के बाद शायद सैलून संचालकों को कुछ छूट मिलेगी, पर सब पर पानी फिर गया. क्योंकि लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा. ऐसे में किराया चुकाने की चिंता सैलून संचालकों को हो रही है.सैलून में संक्रमण का खतरा

कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है. सैलून पार्लर में इसका पालन हो पाना संभव नहीं है. कटिंग शेविंग के दौरान आंख, नाक और मुंह के आस-पास हाथ का जाना स्वभाविक है इसलिए संक्रमण का खतरा है. इस व्यवसाय से जुड़े लोग दिनों दिन कमजोर हो रहे है. लॉकडाउन जितना बढ़ेगा उतनी परेशानी सैलून और पार्लर संचालकों को पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: COVID-19 Update: पटना में BMP के 8 जवान कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 746

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए पटना से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 11, 2020, 8:53 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button