COVID-19 संक्रमित पाए जाने से अवसाद में थी महिला, अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान । depressed Woman suicides in ahmedabad gujarat after being found COVID-19 infected | nation – News in Hindi


अहमदाबाद में कोरोना संक्रमित 50 साल की एक महिला ने खुदकुशी कर ली है (सांकेतिक फोटो)
कुरैशी 5 मई से ही अवसाद (Depression) में थीं, जबसे उन्हें 1200 बिस्तरों वाले नगर निगम हॉस्पिटल (Civic Hospital) में भर्ती कराया गया था.
सूत्रों ने बताया है कि कुरैशी 5 मई से ही अवसाद (Depression) में थीं, जबसे उन्हें 1200 बिस्तरों वाले नगर निगम हॉस्पिटल (Civic Hospital) में भर्ती कराया गया था. पुलिस सूत्रों ने कहा कि उन्होंने दुर्घटना (Accident) से हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया है और जांच को सिविल ट्रॉमा पुलिस चौकी को आगे की जांच के लिए यह मामला सौंप दिया गया है.
महिला ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान
दुर्घटना से मौत के कागजात में पुलिस ने जो जानकारी दर्ज की है, उसके मुताबिक शाहीबाग पुलिस को इंचार्ज पुलिस इंस्पेक्टर एमबी बराड से इस खुदकुशी के बारे में जानकारी मिली.मामले के कागजात के मुताबिक, 4 मई को कोविड-19 टेस्ट(Covid-19 Test) में संक्रमित पाए जाने के बाद कुरैशी को 5 मई को A-0 वार्ड में भर्ती कराया गया था. रविवार को 10 बजे से पहले, वह अस्पताल की तीसरी मंजिल पर गईं और वॉशरूम के पास की गैलरी से नीचे कूद गईं. पुलिस अधिकारियों ने बताया, “उनकी मौत गिरने से आई चोटों के चलते हुई है.”
मौत की स्पष्ट वजह का पता नहीं चला, गहरे अवसाद में थीं मरीज
शाहीबाग पुलिस स्टेशन के सूत्रों ने बताया कि उनके शरीर को पंचनामा भरे जाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उनके बेटे मुहाजिद कुरैशी को पोस्टमार्टम रूम में बुलाकर उनका शव सौंप दिया गया और उसे कोविड-19 से हुई मौतों के दिशानिर्देशों (guidelines) का पालन कर दफनाने को कहा गया.
पुलिस के डिप्टी कमिश्नर नीरज बड़गूजर ने कहा है कि चूंकि फिलहाल मौत की कोई वजह सामने नहीं आई है, यह पता चलता है कि मरीज गहरे अवसाद (severe depression) में थीं.
यह भी पढ़ें: COVID-19- अब अहमदाबाद में सिर्फ डिजिटल ट्रांजैक्शन के जरिए ले सकेंगे सामान
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 11, 2020, 8:56 PM IST