12 मई से स्पेशल ट्रेनों के कुछ रूट पर इन लोगों के लिए रिजर्वेशन काउंटर खोलेगा रेलवे | indian railway will open reservation counter in some routes for MP and freedom fighters from 12 may | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/rail-5.jpg)
![12 मई से स्पेशल ट्रेनों के कुछ रूट पर इन लोगों के लिए रिजर्वेशन काउंटर खोलेगा रेलवे 12 मई से स्पेशल ट्रेनों के कुछ रूट पर इन लोगों के लिए रिजर्वेशन काउंटर खोलेगा रेलवे](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/rail-5.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
भारतीय रेलवे शुरू कर रहा है मंगलवार से 15 यात्री ट्रेनें.
कोरोना वायरस महामारी (Covid 19) से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण बंद की गई रेल सेवाओं (Trains) को लगभग 50 दिन के बाद मंगलवार से कुछ चुनिंदा मार्गों पर फिर से शुरू किया जाएगा.
अधिकारियों ने बताया कि मरीज, छात्र, दिव्यांग लोग टिकट किराये में रियायत ले सकते हैं जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोई रियायत लागू नहीं है. उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए 3एसी में दो सीट आरक्षित रहेंगी और वर्तमान और पूर्व सांसदों के लिए 1एसी में दो सीट, 2एसी में चार सीट आरक्षित रहेगी.
कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण बंद की गई रेल सेवाओं को लगभग 50 दिन के बाद मंगलवार से कुछ चुनिंदा मार्गों पर फिर से शुरू किया जाएगा.
बता दें कि भारतीय रेलवे 12 मई से ही 15 स्पेशल ट्रेनें स्पेशल ट्रेनें भी शुरू कर रहा है. इन स्पेशल ट्रेनों के लिए सोमवार से ऑनलाइन रिजर्वेशन शुरू हो गया है. इसके साथ ही रेलवे प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी जारी रखेगा.यह भी पढ़ें: राशन कार्ड है तो अनाज देने से कोई नहीं करेगा मना, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 11, 2020, 11:11 PM IST