Uncategorized

स्वच्छ बनाने की दिशा में नगर पंचायत में एक बार फिर नया कदम उठाया

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ खरोरा- नगर को साफ और स्वच्छ बनाने की दिशा में नगर पंचायत में एक बार फिर नया कदम उठाया हैं। इसकी प्रारंभिक सूचना शुक्रवार को दे दी गई है। शनिवार से इसे प्रभावित तौर पर लागू कर दिया है।

दरअसल नगर पंचायत ने शुक्रवार को तय किया है कि नगर में पॉलिथीन का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद की जाए। इसके लिए परिषद में निर्णय लिया हैं कि यदि कोई भी दुकानदार पॉलिथीन का उपयोग करते हुए पाया जाता हैं तो उस पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इतना ही नहीं यदि नगर में खुले में कचरा फेंका गया तो 50 रुपये के जुर्माने के रूप में वसूली की जाएगी। शुक्रवार को इस मामले को लेकर नगर में मुनादी कर दी गई है। साथ ही स्वछता टीम के सदस्यों ने नगर के चौक-चौराहों चौपाटी से लेकर बस स्टैंड पर भी इस मामले को लेकर जानकारी दे दी हैं, और अपील की गई है कि हर प्रकार की पॉलिथीन का इस्तेमाल तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो संबंधित व्यक्ति पर आर्थिक जुर्माना की जाएगी। इसकी संपूर्ण जवाबदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button