पार्षद जय प्रकाश यादव ने स्ट्रीट लाईट बंद की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा
भिलाई। नगर के वार्ड 3 के पार्षद जय प्रकाश यादव ने अपने क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर स्ट्रीट लाईट बंद होने और उसके कारण होने वाले प्रतिदिन घटना दुर्घटनाओं को देखते हुए बिजली विभाग के सहायक अभियंता टी एन बीजू को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पार्षद जे पी यादव ने उल्लेखित किया है कि नेहरू नगर कोसानगर प्रियदर्शिनी परिसर अटल आवास, बॉम्बे आवास ,रैशने आवास, गांधीनगर ,दीक्षित कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट आए दिन बंद होने की वजह से अंधेरा रहता है, जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है और अंधोरा का फायदाउठाकर असामाजिक तत्व वहां जमावड़ा लगाये रहते है, जिसके कारण वहां से आने जाने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड्ता है। पार्षद यादव ने जगह-जगह ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग होने,अत्यधिक बिजली बिल भेजे जाने,पुरानी तारो,लाइट बदलने जैसे तमाम जन समस्याओं को लेकर कोहका बिजली विभाग के सहायक अभियंता टी.एन.बीजू को ज्ञापन सौंपा ।बिजली विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्युत टीम अमला वार्ड में तत्काल सक्रिय हुआ ।वार्डवासियों की जनसमस्याओं को ध्यान में रखते हुए त्वरित निदान हेतु बिजली विभाग की टीम रवाना हुई । इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दीपक बंजारे ,अभिषेक सोनी ,विजय कुमार साहू उपस्थित रहे।