निगम क्षेत्र में नियमित रूप से हो रहा है सेनेटाइज व फॉगिंग कार्य, जोन के अधिकारी/कर्मचारी कर रहे मानिटरिंग
भिलाई। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए निगम क्षेत्र में सैनिटाइजिंग का कार्य निरंतर रूप से जारी है, निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला सभी वार्डों तथा गली मोहल्लों के साथ ही दुकान, बाजार क्षेत्र को टैंकर एवं हैन्ड स्प्रे के द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनेटाइज करने का कार्य प्रतिदिन कर रहे हैं। निगम प्रशासन की आमजन से अपील है कि आवश्यक कार्य से घरों से निकलने के दौरान मास्क या अन्य आवश्यक उपाय करते हुए चेहरे को ढके तथा सोशल डिस्टेंस जरूर मेंटेन करें! निगम क्षेत्र अंतर्गत शंकर खटाल के पास आदर्श नगर सुलभ के पास, तेलगु मोहल्ला, रूई गली, बकरी लाईन, ईमाम बाड़ा, युग निर्माण स्कूल, संतोषीपारा डॉक्टर श्रीवास्तव लाइन, केशव मेमोरियल स्कूल लाइन, चौहान आटा चक्की लाइन, इंडियन कान्वेंट स्कूल लाइन, मौजी होटल लाइन, गणेश चौक लाइन, संतोषी पारा शासकीय स्कूल के आस-पास, प्रजापति लाईन के पीछे, बैकुंठधाम गुप्ता हाउस, नवीन किराना स्टोर के पास, सूर्यानगर, शीतला बस्ती, भगत सिंह चौक, बिहारी मोहल्ला, शिव मंदिर लाइन, पीपल पेड़ लाइन, पप्पू यादव लाइन, न्यू संतोषी पारा मजार लाइन, चौहान गली, छावनी, बापूनगर, बालाजी नगर, दुर्गा मंदिर, क्रांति मार्केट, शास्त्री नगर, गौतम नगर, चन्द्रशेखर नगर, शांतिनगर, अम्बेडकर नगर, राजीव नगर, कुरूद बस्ती, वृन्दानगर, शास्त्रीनगर, हाउसिंग बोर्ड, घासीदास नगर सहित विभिन्न स्थानों पर निगम के स्वच्छता कर्मचारियों ने सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल को टैंकर व हैन्ड स्प्रे के माध्यम से छिड़काव कर सेनेटाइज करने का कार्य किया।