Uncategorized

गल्र्स कॉलेज में एलुमनी सम्मेलन का हुआ आयोजन

बिछडे सहेलियों को देख आंखे हुई नम

हमारी संस्था ने केवल शिक्षा ही नही बल्कि संस्कार और प्रेम भी दिया-प्राचार्य तिवारी

दुर्ग। शासकीय डॉ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में एलुमनी सम्मेलन का आयोजन किया गया।  अस्सी एवं नब्बे दशक से लेकर कुछ वर्ष पूर्व की छात्राओं ने उपस्थिति दर्ज कराकर महाविद्यालय की यादों को ताजा किया।  सम्मेलन के शुभारंभ पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने पूर्व छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आपकी उपस्थिति ने यह प्रमाणित कर दिया कि हमारी संस्था ने आपको केवल शिक्षा ही नहीं दी है संस्कार और प्रेम भी दिया है। इतने वर्षों बाद हमें अपने महाविद्यालय में आकर जो सुखद अनभूति होती है वह अविस्मरणीय होती है। वहीं हम वर्तमान में संस्था के विकास से परिचित होते है। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में आपने कीर्तिमान गढ़े है वो सभी हमारी अमूल्य निधि है।

कार्यक्रम की संयोजक डॉ0 मीनाक्षी अग्रवाल ने एलुमनी संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और इसके महत्वपूर्ण उद्देश्यों से परिचित कराया।

सभी पूर्व छात्राओं ने अपना परिचय दिया और अपनी स्मृति को टटोला। पिछेल सत्र में एलुमनी संगठन द्वारा प्रारंभ की गयी ‘छोटी बहन’ छात्रवृत्ति के लिए इस सत्र की 10 छात्राओं को सम्मान राशि प्रदान की गयी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. रेश्मा लाकेश ने जो स्वयं इस महाविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुकी है ने महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों एवं विकासयात्रा का जिक्र किया। वहीं बिताए गए पुराने क्षणों की बेहद भावानात्मक प्रस्तुति दी। भूतपूर्व छात्राओं में श्रीमती बिन्दु, श्रीमती ममता खनुजा, कु. करिश्मा, कु. नेहा साहू ने अपने संस्मरण प्रस्तुत किये। जब पूर्व छात्राओं की बारी आयी तो यादों को कुरेदते हुए आंखे नम हो गयी। बिछुड़ी सहेलियों को याद करते हुए गला भी रूंध गया। सम्मेलन में उपस्थित पुरानी सहेलियों अपनी-अपनी बातों में इतना उलझी की समय ही बीत गया पता नहीं चला।

आभार प्रदर्शन श्रीमती ज्योति भरणे ने किया।

Related Articles

Back to top button