खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
सड़क पर गीरे पर्स को ट्राफिक पुलिस ने लौटाया मालिक को
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/parsh-loutaya.jpeg)
भिलाई। को बैजनाथ पारा दुर्ग निवासी शाशवत शर्मा पिता व्हाय. के. शर्मा अपने निवास स्थान से सुबह 11 बजे दुर्ग से सुपेला किसी कार्य के लिये अपने मोटर सायकल से जा रहे थे जिनका पर्स गुरूद्वारा चौक नेहरू नगर के पास गिर गया जिसे वहांॅ ड्यूटी पर तैनात ट्राफिक पुलिस अधिकारी सउनि. दिलीप सिंह एवं आरक्षक सचिन सरकार के द्वारा पर्स को देखा गया उक्त पर्स में नगद रकम, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड विजीटिंग कार्ड पाया गया उक्त विजीटिंग कार्ड में दर्ज मोबाईल नंबर के माध्यम से मालिक का पता कर सूचित किया गया कि उनका पर्स गुरूद्वारा चौक पे गिरा पाया गया है तत्पश्चात मालिक को बुलाकर पर्स उनके सुपुर्द किया गया। इस मौके पर शासवत शर्मा के द्वारा तैनात ट्रेफिक पुलिस के समस्त जवान को उन्होने धन्यवाद दिया।