PM मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में 4 मुख्यमंत्रियों ने कहा, 17 मई से आगे बढ़ना चाहिए लॉकडाउन । 4 Chief Ministers said in a video conference with PM Modi, lockdown should go ahead from May 17 | nation – News in Hindi
चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी से लॉकडाउन बढ़ाने को कहा है (सांकेतिक तस्वीर)
इन मुख्यमंत्रियों में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh), बिहार के CM नीतीश कुमार, महाराष्ट्र (Maharashtra) के CM उद्धव ठाकरे और तेलंगाना के CM चंद्रशेखर राव शामिल हैं.
इन मुख्यमंत्रियों में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh), बिहार के CM नीतीश कुमार, महाराष्ट्र (Maharashtra) के CM उद्धव ठाकरे और तेलंगाना के CM चंद्रशेखर राव शामिल हैं.
अमरिंदर सिंह ने दिया लॉकडाउन जारी रखने का सुझाव
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder singh) ने इससे बाहर आने की अच्छी तरह की रणनीति तैयार करने के साथ लॉकडाउन जारी रखने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि यह जीवन और आजीविका को बचायेगा. PM नरेन्द्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पंजाब के CM ने सुझाव दिया कि राज्यों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांट दिया गया है. पंजाब के CM राष्ट्रीय परीक्षण रणनीति और राज्यों को 33% देनदारियों और राजस्व अनुदानों को पूरा करने के लिए तत्काल राजकोषीय सहायता की मांग की है.नीतीश बोले- लॉकडाउन हटाने से बढ़ेगा कोरोना संकट
बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार सरकार लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा, बिहार सरकार का मानना है कि लॉकडाउन हटने के बाद बड़ी संख्या में राज्य में आने वाले लोगों से कोरोना संकट और गहरा हो सकता है.
उद्धव ने किया वुहान का जिक्र, कहा सोच-समझकर करें फैसला
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackrey) ने कहा है कि लॉकडाउन आगे बढ़ाए बिना संभव नहीं हो पाएगा. उद्धव ने कहा है कि मई में मामले शिखर पर पहुंच सकते हैं. वुहान में फिर से केस आने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन पर कोई भी फैसला बहुत सावधानी से किया जाए.
तेलंगाना CM बोले- ट्रेनें चलने से संक्रमण का खतरा
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekahr Rao) ने कहा है कि पैसेंजर ट्रेन चलाने से कोरोना संक्रमण का खतरा है. तेलंगाना सीएम ने पीएम मोदी से रेल सेवाएं फिर शुरू न करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना को रोकने के लिए यह जरूरी कदम है.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के कारण जानिए अब पहले से कितना बदल जाएगा आपकी ट्रेन का सफर!
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 11, 2020, 10:22 PM IST