उद्धव ठाकरे ने कहा, कोरोना ड्यूटी में पुलिस को नहीं मिल रहा आराम, केंद्रीय बलों की तैनाती की जाए । Maharashtra CM Uddhav Thackeray said Police is not getting rest in corona duty asked deployment of central forces | maharashtra – News in Hindi
उद्धव ठाकरे ने कहा है कि प्रवासियों को राज्य छोड़ने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए (फाइल फोटो)
लॉकडाउन के तीसरे चरण के खत्म होने से 5 दिन पहले, कल से भारतीय रेलवे (Indian Railways) 15 गंतव्यों से अपनी गतिविधियां शुरू करने वाला है. इस आदेश को COVID-19 के चलते पैदा हुए आर्थिक संकट को देखते हुए सरकार के सामान्य स्थिति को फिर से स्थापित प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है.
उद्धव ने यह भी कहा कि हम राज्य में केंद्रीय पुलिस (Central Police) की तैनाती के लिए आग्रह करते हैं, क्योंकि राज्य पुलिस (State Police) बिना किसी आराम के काम कर रही है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि पुलिस को आराम के लिए आवश्यक समय दिया जाए.
हमें प्रवासियों को राज्य छोड़ने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए: उद्धव
उद्धव ने कहा, “इस परिस्थिति में कठिनाइयों से पार करने के लिए हम किसानों के लिए ऋण लेने की कोशिश कर रहे हैं. प्रवासी मजदूर (Migrant Workers) हमारे राज्य को छोड़ रहे हैं, यह महत्वपूर्ण है कि वे इस वायरस को अपने घरों तक वापस न ले जाएं.’उन्होंने यह भी कहा, ‘हमें प्रवासियों को राज्य छोड़ने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए, यदि संभव हो तो उन्हें यहीं रहना चाहिए और हमें उनकी मदद करनी चाहिए. लॉकडाउन (Lockdown) को खत्म नहीं जाना चाहिए, हमें इसे विनियमित करना चाहिए और छूटें देनी चाहिए.’ उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं के लिए ट्रेनों को अनुमति दी जानी चाहिए.
महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. अब देश में कुल मामले 67 हजार पार कर गए हैं और कोविड-19 संक्रमण से अब तक 2206 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों में महाराष्ट्र (Maharashtra), गुजरात और मध्य प्रदेश इससे सबसे ज्यादा प्रभावित रहे. इन्हीं तीन राज्यों में देश में कुल मौतों का 72% हुईं.
यह भी पढ़ें: COVID-19- सिर्फ साफ-सफाई रखकर 50% कम किया जा सकता है संक्रमण का खतरा- स्टडी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 11, 2020, 7:25 PM IST