खास खबरछत्तीसगढ़

कंफ्डरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कवर्धा के दिनेश श्री श्रीमाल को प्रदेश मंत्री मनोनीत किया

सबका संदेश भारत छत्तीसगढ़ कबीरधाम

कैट की कवर्धा इकाई की सक्रियता को देखते हुए प्रदेश का एक और प्रतिनिधित्व कवर्धा को प्रदान किया गया है ,

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल की सहमति से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी ने यह घोषणा की। इस घोषणा के बाद कवर्धा जिले से दो व्यापारियों के प्रदेश टीम में शामिल होने से कैट और भी मजबूत हो गई है।

घोषणा के बाद दिनेश जैन ने सभी व्यापारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कैट के कवर्धा में आने के बाद सभी व्यापारियों में जबरदस्त ऊर्जा का संचार हुआ है और वे व्यापारी एकता और हित मे सबके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। जल्द ही प्रदेश उपाध्यक्ष की सहमति से कैट की जिला इकाई का गठन किया जाएगा।

दिनेश जैन के प्रदेश मंत्री बनने पर प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेंद दोषी, प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश आहूजा, चेम्बर अध्यक्ष महावीर खाटेड, अतुल देशलहरा, कुलवंत सलूजा, सलीम हिंगोरा,त्रिलोक सिंह मुटरेजा, सुरजीत खुराना, विकास सेठिया, सोनू चावला सहित सभी ट्रेड के व्यापारियों ने कवर्धा में नई ऊर्जा के संचार होने से हर्ष व्यक्त किया है।

 

खबरों व

Related Articles

Back to top button